उज्जैन कोरोना से पहली जंग जीतेगा आज… बड़ी और अच्छी खबर

उज्जैन। कई दिन बीत गए और अच्छी खबर सुनने के लिए कान तरस गए.. लेकिन यह इंतजार अब कुछ ही घंटों का बचा है..। उज्जैन और कोरोना के बीच चल रही जंग की पहली अच्छी खबर आने वाली है.. उज्जैन ही कोरोना के खिलाफ पहली जंग जीतेगा। इसी उम्मीद के साथ उन चार लोगों का की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जो सबसे पहले सामने आए कोरोना पाजिटिव मरीज के रिश्तेदार है। मध्य प्रदेश की पहली कोरोना पाजिटिव मौत के परिवार वालों की आज रिपोर्ट आने वाली है।

 उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की पहली मौत उज्जैन में हुई थी । यहां राबिया भी निवासी जाांसापुरा की कोरोना पॉजिटिव  होने केे चलते गई थी। इस खबर ने पूरे मध्यप्रदेश में सनसनी फैला दी थी । इस घटना के बाद मृतका के परिजनों के भी सैंपल लिए गए। राबिया भी के पुत्र गुलरेज, पति कुतुबुद्दीन, पोती और पोता भी कोरोना पॉजिटिव निकले । इसके बाद सभी को उपचार के लिए माधव नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उनका पिछले 2 सप्ताह से उपचार चल रहा है। राहत वाली खबर यह है कि चारों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है । अब सावधानी के तौर पर उनकी दूसरी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एक बार सैंपल लेने के बाद उनकी नेगेटिव रिपोर्ट आई है। डॉक्टर हेमंत सौनाने के मुताबिक किसी भी मरीज को पहली रिपोर्ट देखकर छुट्टी नहीं दी जाती है, इसलिए एक बार और उनके सैंपल भेजे गए हैं । आज रात तक रिपोर्ट आने का इंतजार है। अगर उनकी दूसरी रिपोर्ट भी नहीं जाती है तो उन्हें रविवार को छुट्टी दे दी जाएगी। स्पष्ट है कि उज्जैन के मेडिकल स्टाफ और जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस विभाग के इंतजाम रंग लाने वाले हैं । हालांकि कोरोना के खिलाफ एक छोटी सी जंग जीतने की खबर है । अभी और भी कई जंग बाकी है । ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की अपील के साथ-साथ खुद और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सरकारी नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

error: