उज्जैन। उज्जैन के जिस जांसापुरा से कोरोना के कहर की सनसनी शुरू हुई थी, उसी जांसापुरा से एक अच्छी खबर आई है। जांसापुरा में रहने वाले राबिया बी के परिवार के 3 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है । अब आईपीएस और आईएएस अधिकारियों ने एक नेक सलाह दी है जिस पर अमल करने पर निश्चित रूप से करना से जंग जीती जा सकती है।
उज्जैन के जांसापुरा में रहने वाली राबिया बी की सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इस दौरान राबिया बी की मौत भी हो गई थी। इसके बाद मौत का सिलसिला लगातार जारी रहा। राबिया बी के बाद 4 मौत और हो चुकी है । हालांकि राबिया बी के पुत्र गुलरेज सहित परिवार के 3 सदस्यों को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से आज छुट्टी दे दी गई। चारों की मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल से रवाना कर दिया गया। उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र ने बताया कि 4 मरीजों के ठीक होने की खबर उज्जैन के लिए राहत देने वाली है । हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उज्जैन में जिन 5 लोगों की मौत हुई है उनमें से तीन लोगों की शुगर और ब्लड प्रेशर हाई था। इसी वजह से उन्हें उपचार में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
उज्जैन संभाग आयुक्त आनंद शर्मा ने बताया कि उज्जैन संभाग में अभी तक लगभग 22 मामले कोरोना पॉजिटिव के आ चुके हैं । इनमें से 16 प्रकरण उज्जैन के हैं जबकि रतलाम के 1 , मंदसौर के 1, शाजापुर का 1 और देवास के 3 मामले है । उन्होंने बताया कि अभी नीमच और आगर का एक भी मामला सामने नहीं आया है ।
उज्जैन संभाग आयुक्त आनंद शर्मा, उज्जैन आईजी राकेश कुमार गुप्ता, उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर आम लोगों से अपील की है कि वे घरों में रहते समय भी थोड़ा वक्त व्यायाम जरूर करें । छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अपने सुविधा अनुसार मेडिटेशन, व्यायाम और योग करें ताकि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके । इसके अलावा जिन लोगों को शुगर या हार्ट संबंधी बीमारी है वे आवश्यक रूप से योग और हल्के व्यायाम को जरूर करें ताकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके और आने वाले समय में कोरोना से जंग जीती जा सके । अधिकारियों की सलाह के बाद निश्चित रूप से उज्जैन संभाग ही नहीं बल्कि जहां तक यह खबर जाएगी वहां लोग जागरूक होकर व्यायाम और योग के जरिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की जरूर कोशिश करेंगे।