लाॅक डाउन: मजबूरी और जरूरी दोनों ही..

भोपाल। वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए लॉक डाउन जरूरी भी है और मजबूरी भी है। इसके अलावा कोरोना से जंग जीतने का और कोई विकल्प भी देश के सामने नहीं है। जिस प्रकार के संकेत आ रहे हैं उससे स्पष्ट है कि लॉक डाउन आगे भी बढ़ेगा । हालांकि तारीख अभी तय नहीं है।

भारत के लिए आने वाले 2 सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण है जिस प्रकार से विदेशों में कोरोना वायरस बढ़ने का ट्रेंड ऊपर निकला है वह आने वाले 2 हफ्ते ही देश के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जा रहा है।  ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में लॉक डाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा भी हो गई है। पंजाब और कर्नाटक में 30 अप्रैल तक लागू कर दिया गया है । देश के दूसरे प्रदेशों से भी लॉक डाउन को लेकर समर्थन मिल रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा औपचारिक घोषणा की जाएगी लेकिन यह माना जा रहा है कि 30 अप्रैल तक लाक डाउन होना निश्चित है।

Leave a Reply

error: