उज्जैन/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश के उन जिले के अधिकारियों से बातचीत की, जहां पर कोरोना पॉजिटिव मामले अधिक सामने आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से फीडबैक भी लिया और उज्जैन को लेकर महत्वपूर्ण बात भी कही है।
शनिवार को शाम 4:30 बजे से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वीडियो कांफ्रेंसिंग शुरू हुई जो लगातार ढाई घंटे तक जारी रही । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन को लेकर बड़ी बात कही है । उन्होंने उज्जैन के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की पीठ थपथपाई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के साथ मिलकर कोरोना पॉजिटिव मामले रोकने का काम किया है, वह तारीफ के काबिल है। हालांकि उन्होंने उज्जैन को सावधान भी कहा है । उन्होंने कहा उज्जैन के लोगों को अभी भी सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। इसके लिए अधिकारियों को लगातार मानिटरिंग करना पड़ेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक यह बात भी पहुंच गई है कि उज्जैन में 3 मरीज ठीक हो चुके हैं । इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से आवश्यक जानकारी भी ली। वीडियो कांफ्रेंसिंग में उज्जैन के प्रशासनिक, स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारी शामिल हुए। सूत्रों से मिली जानकारी मुख्यमंत्री द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए हैं जिसका पालन शुरू हो जाएगा।