उज्जैन संभाग में उज्जैन जिला हाॅटस्पाॅट, दो नए मामले, महिला की मौत

 उज्जैन। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार आना जारी है । इसी बीच एक और मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है । हालांकि मृतका की मेडिकल रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

उज्जैन संभाग में केवल उज्जैन जिला ही कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरा है । उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो यहां 2 नए मामले सामने आए हैं । हालांकि दोनों ही मामले रामप्रसाद भार्गव मार्ग के हैं । जिला प्रशासन ने पहले ही रामप्रसाद भार्गव मार्ग को हाई अलर्ट पर रख रखा है। गौरतलब है कि रामप्रसाद भार्गव मार्ग पर रहने वाली एक महिला की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा श्रीकृष्ण कॉलोनी में रहने वाली एक 52 वर्षीय महिला की मौत का मामला सामने आया है। यह महिला भी कोरोना संदिग्ध बताई जा रही है। हालांकि कोरोना की रिपोर्ट अभी आना बाकी है । रविवार रात तक रिपोर्ट आने की संभावना है । अगर महीला की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो यह उज्जैन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए गंभीर खबर रहेगी। हालांकि उज्जैन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग भी कोरोना पर नियंत्रण रखने के लिए दिन-रात कोशिश कर रहा है । प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों को लगातार सफलता भी मिल रही है मगर अभी भी बेहद सतर्क और सचेत रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

error: