गर्म पानी और 3 मई तक लाॅक डाउन..!

दिल्ली। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक ब्लॉक डाउन करने के आदेश जारी कर दिए हैं । हालांकि 20 अप्रैल तक टोटल लाॅक डाउन के बीच मॉनिटरिंग की जाएगी और विस्तृत गाइडलाइन के तहत कुछ प्रदेशों और कुछ जिलों को थोड़ी छूट जरूर मिल सकती है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन कराया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार की बातें अपने संबोधन में कही है उससे स्पष्ट है कि यह लड़ाई अभी लंबी है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन 7 बातों का उल्लेख किया है उनमें यह भी कहा है कि लोग गर्म पानी का उपयोग करें। यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। “उज्जैन चर्चा” भी आपसे अनुरोध करता है सरकारी गाइडलाइन का उपयोग करें जंग जीतने में सरकार की मदद करें।

Leave a Reply

error: