अब उज्जैन का गांधीनगर…

उज्जैन। उज्जैन में नागौरी मोहल्ला, कोट मोहल्ला, जांसापुरा , रामप्रसाद भार्गव मार्ग, अबर कालोनी के बाद अब गांधीनगर का मामला सामने आया है । गांधीनगर में एक पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर सामने आई है।

 मिली जानकारी के मुताबिक गांधीनगर में एक व्यक्ति को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत हुई थी। इस शिकायत के बाद उसका सैंपल लेकर उसे लैब भेजा गया। सूत्रों के मुताबिक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार अब उज्जैन में 26 मामले पॉजिटिव के रूप में सामने आ चुके हैं । गौरतलब है कि 6 लोगों की मौत हो चुकी है । मतलब साफ है कि हर पांचवें व्यक्ति की मौत हो रही है । ऐसे में लोगों को घरों में रहने की जरूरत है । अब 3 मई तक लाॅक डाउन निर्देश हो गए हैं । पूरे मामले को लेकर फिलहाल स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नई रणनीति बनाई जा रही है । 20 अप्रैल तक लाॅक डाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। इसके बाद स्थिति को देखते हुए आगे कदम उठाए जाएंगे। उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि गांधीनगर के इलाके को भी कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। उसे सील किया जा रहा है। 

Leave a Reply

error: