इंदौर के डॉक्टर को कोरोना, उज्जैन में फैली सनसनी

उज्जैन। उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं । उज्जैन में अभी तक 25 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं । इनमें से कुछ मामले में मरीज ठीक भी हुए हैं लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि एक चिकित्सक को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है । चिकित्सक इंदौर के रहने वाले जरूर है लेकिन उज्जैन में इलाज करने आते थे।

उज्जैन में कोरोना सामुदायिक फैलाव रोकने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सख्त और सावधानीपूर्वक कदम उठाए जा रहे हैं । उज्जैन में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार सर्चिंग कर रही है । ऐसी स्थिति में कोरना पॉजिटिव मामले बढ़ना उज्जैन के लिए चिंता का विषय है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कई नए क्षेत्र भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आ रहे हैं। उज्जैन के गांधीनगर में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पूरा इलाका सील कर दिया गया है। अब एक चिकित्सक भी को पाजिटिव निकला है। हालांकि चिकित्सक इंदौर के रहने वाले हैं लेकिन यह बात सामने आई है कि वे अक्सर उज्जैन में मरीजों को देखने आते थे । जिला प्रशासन द्वारा यह भी संभावना जताई जा रही है कि लाॅक डाउन होने की वजह से वे ज्यादा लोगों के संपर्क में नहीं आए होंगे। अगर जिला प्रशासन की आशंका सही है तो चिंता की कोई बात नहीं है।

Leave a Reply

error: