उज्जैन। कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में आप लोग खुलकर आर्थिक मदद भी कर रहे हैं उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा को एक उद्योगपति ने ₹500000 का चैक सौंपा है।
कोरोना के खिलाफ युद्ध जबरदस्त स्तर पर पहुंच गया है। अब कोरोना से जंग जीतने के लिए कुछ दिनों का सब्र और जरूरी है। कोरोना के खिलाफ जंग में आम लोग भी बड़ी हिम्मत हो ताकत के साथ एकजुट हो रहे हैं। इसी बीच आर्थिक मदद की कोशिशें भी रंग ला रही है। उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र को उद्योगपति लोकेंद्र सिंह और उनकी पत्नी रश्मि सिंह ने ₹500000 का चेक दिया है । इस राशि के माध्यम से निर्धन और मजबूर लोगों तक शासन के माध्यम से अनाज पहुंचाया जाएगा। गौरतलब है कि उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक मोहन यादव, पूर्व मंत्री पारस जैन, विधायक महेश परमार, मुरली मोरवाल, दिलीप गुर्जर सहित जनप्रतिनिधि भी तन मन धन से जुटे हुए हैं।