देश के 170 हाॅट स्पाट जिलों की सूची जारी.. एमपी के जिले भी लिस्ट में..

दिल्ली।  केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग में ने देश भर के 170 जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया है। इसकी पूरी वकायदा सूची जारी की गई है। यह भी कहा गया है कि  इन 170 जिलों को रेड झोन घोषित किया गया है। इसके अलावा 207 जिलों को ऑरेंज झोन भी घोषित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अगर किसी भी जिले में किसी भी रेड जोन जिले में आने वाले 14 दिनों तक कोई केस सामने नहीं आता तो उसे ऑरेंज जोन में डाल दिया जाएगा । इसके अलावा अगर आने वाले 28 दिनों तक कोई भी के सामने नहीं आता तो रेड जोन सीधे ग्रीन जोन में चला जाएगा। इस प्रकार एक पूरी गाइडलाइन घोषित की गई है। जिन जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है वह निम्नानुसार है-

Leave a Reply

error: