इंदौर में नोट लुटाए, सनसनी फैली

इंदौर। इंदौर में खातीवाला रोड पर खाती धर्मशाला के समीप नोट लुटाने की घटना सामने आई है । इस घटना को गंभीरता से लेते हुए हीरानगर पुलिस ने नोट लुटाने वाले की तलाश शुरू कर दी है। 

इंदौर में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश के टॉप हॉटस्पॉट में इंदौर पहले नंबर पर है । हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार इंदौर की स्थिति सुधारने में प्रयासरत है।  अधिकारियों का मानना भी है कि आने वाले 1 सप्ताह में इंदौर की स्थिति बहुत बेहतर हो जाएगी । इसी बीच खातीवाला मार्ग व खाति धर्मशाला के समय नोट लुटाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जाता है कि कार में सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा यहां पर ₹10000 के नोट लुटा दिए गए।  जब इस घटना की जानकारी नगर निगम की टीम को लगी तो आयुक्त आशीष सिंह के निर्देश पर निगम की टीम मौके पर पहुंची और नोट को सेनीटाइज कर जब्त कर  लिया। गौरतलब है कि नोट से भी कोराना फैलने की खबरें लगातार आ रही है । इसी वजह से दहशत फैलाने के इरादे से घटना को अंजाम दिया गया है। 

Leave a Reply

error: