उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला थम नहीं रहा है। एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है । जिला प्रशासन को आशंका थी कि महिला कोरोना पॉजिटिव निकल सकती है इसलिए उसे पहले ही होम कोरनटाइन कर दिया गया था।
उज्जैन के कमरी मार्ग स्थित कंटेंटमेंट एरिया में कोरोना पॉजिटिव महिला का मामला सामने आया है। महिला को जिला प्रशासन ने पहले ही होम कोरंटाइन कर दिया था। गौरतलब है कि कमरी मार्ग के पहले भी कुछ पॉजिटिव सामने आ चुके हैं । अब उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव के 28 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत देने वाली खबर यह है कि 4 लोग ठीक भी हो चुके हैं लेकिन यह आंकड़ा पर्याप्त नहीं है ।जिला प्रशासन द्वारा लगातार रणनीति बदलकर मॉनिटरिंग की जा रही है।