वीडी मार्केट के कोरोना योद्धाओं की सेवा..

उज्जैन।  मध्य प्रदेश के सबसे विश्वसनीय और बड़े कपड़ा मार्केट में गिने जाने वाले विक्रमादित्य मार्केट के व्यापारी इन दिनों कोरोना योद्धा के रूप में सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। 1000 से ज्यादा लोगों की भोजन संबंधी जरूरतों को पूरा करने का बीड़ा व्यापारियों ने उठा रखा है । व्यापारी दिन रात अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मिसाल कायम कर रहे हैं।

 उज्जैन के वी डी मार्केट में सुबह-शाम व्यापारी परिवार सहित सेवा दे रहे हैं । जो व्यापारी अपने घरों में नौकरों की सेवा लेकर व्यापारिक कार्य में जुटे रहते थे, वे खुद सेवक बनकर समाज की सेवा कार्य में जुट गए हैं । वी डी मार्केट के दर्जनों व्यापारी जरूरतमंदों की मदद के लिए सभी प्रकार के प्रयास कर रहे हैं। एक तरफ जहां 1000 से ज्यादा लोगों का मार्केट में प्रतिदिन भोजन तैयार किया जा रहा है, वहीं तेल के डिब्बे और अन्य जरूरतों के सामान को भी वितरण करने का क्रम जारी है। व्यापारियों के मुताबिक वर्तमान समय में जो भी मदद की बात सामने आ रही है। सभी सामूहिक रूप से एकजुट होकर सभी संभव प्रयास कर रहे हैं। मार्केट के विक्रम बाफना ,विनोद बरबोटा, संजय जैन ,प्रकाश टेकवानी, अंतिम जैन, प्रसन्न जैन, पवन अग्रवाल, संदीप जैन, अंकुर गुप्ता, सुमन गादिया, महेश खंडेलवाल, कमल चानोदीया, वरुण पितलिया, हुंदल खत्री, संजय अग्रवाल, श्रीपाल सकलेचा, गौरव पलोड़, अमन पोरवाल, मन्नू नाटानी, सुमित कटारिया, दर्शन सिंघवी, प्रमोद जैन, हर्ष भाटिया, अंकुर गादिया, आशीष नवाब, सौरभ कोचर, जितेंद्र बोहरा, रोहित कोठारी, संदीप माहेश्वरी, सुधीर पगारिया,अर्पित काला, अर्पित फाफरिया, शानू गादिया, सुरेश कामरिया, दीपक काला, जैकी टेकवानी, लोकेश माहेश्वरी, हार्दिक विनय खत्री, गिरीश कोठारी, मनीष चौधरी,   नरेंद्र बोहरा, विनय जैन, मनोज बोहरा, महेश खंडेलवाल कोरोना योद्धा के रूप में सेवा दे रहे हैं।

व्यापारियों द्वारा सेवा कार्य करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क तथा सैनिटाइजर का भी उपयोग किया जा रहा है। मार्केट के व्यापारी पहले भी प्राकृतिक आपदा और अन्य परिस्थितियों में तन मन धन से सेवा कार्य कर चुके हैं । मार्केट में व्यापारियों की एक संस्था भी है जो अच्छे कार्य की अगुवाई करते हुए समाज हित में अक्सर निर्णय लेती है।

Leave a Reply

error: