एयर इंडिया ने अच्छा संकेत…

नई दिल्ली। विश्व भर में चल रही कोरोना से जंग के बीच एयर इंडिया ने एक अच्छा संकेत दिया है। एयर इंडिया ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विमान सेवा शुरू करने को लेकर 2 तारीख तय की है । इन्हीं तारीख को से सेवा शुरू हो जाएगी।

कोरोना महामारी को लेकर भारत की जंग काफी हद तक कारगर साबित हो रही है । देश में पूरी तरह लाॅक डाउन का पालन कराया जा रहा है । कुछ स्थानों को छोड़ दिया जाए तो बाकी शहरों में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है ।स्वास्थ्य विभाग भी भारत के लाॅक डाउन और वर्तमान स्थिति को लेकर संतुष्ट है। ऐसे में एयर इंडिया ने भी एक अच्छा संकेत दिया है। एयर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा को 1 जून से शुरू करने के संकेत दे दिए हैं। इसके अलावा भारत में विमान सेवा 4 मई से शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉक डाउन की घोषणा की है। संभावना जताई जा रही है कि 4 मई तक पूरा देश पटरी पर लौट आएगा और 1 जून से विदेशों कि विमान व्यवस्था भी बहाल हो जाएगी । हालांकि अगर तारीख को लेकर कुछ आगे पीछे निर्णय होता है तो यात्रियों को उनका पूरा पैसा लौटाया जाएगा। गौरतलब है कि लाॅक डाउन की वजह से एयर इंडिया को प्रतिदिन ₹30 करोड़ से अधिक का नुकसान हो रहा है।

Leave a Reply

error: