उज्जैन में सिपाही रह चुके जूनी इंदौर के टीआई की कोरनो से मौत

उज्जैन/ इंदौर। उज्जैन में लंबे समय तक सिपाही के पद पर सेवा दे चुके देवेंद्र चंद्रवंशी की जुनी इंदौर में टीआई के रूप में सेवा देते समय कोरोना ग्रसित होने से दर्दनाक मौत हो गई।

उज्जैन शहर के माधव नगर के अलावा अन्य थानों में सिपाही के रूप में सेवा दे चुके देवेंद्र चंद्रवंशी ने माधवनगर थाने में रहते हुए सब इंस्पेक्टर की पढ़ाई की थी । इसके बाद वह सब इंस्पेक्टर चयनित हुए । सब इंस्पेक्टर के रूप में मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सेवाएं देने के बाद उनको पदोन्नत किया गया । वर्तमान में देवेंद्र चंद्रवंशी इंदौर के जूनी इंदौर थाने में टीआई के रूप में सेवा दे रहे थे। वे पिछले दिनों कोरोना से ग्रसित हो गए जिसके बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान देवेंद्र चंद्रवंशी की दुखद मौत हुई । इस घटना ने इंदौर के पुलिस प्रशासन को भी हिला दिया है। हंसमुख और सरल स्वभाव के धनी देवेंद्र चंद्रवंशी का उज्जैन के कई पत्रकारों आम लोगों से गहरा संबंध रहा है। बताया जाता है कि कोरोना से जंग तो चंद्रवंशी ने जीत ली थी लेकिन कार्डियो रेस्ट होने की वजह से उनका दुखद निधन हो गया। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद लगातार चंद्रवंशी का इलाज चल रहा था। चंद्रवंशी की रविवार को अस्पताल से छुट्टी होने वाली थी। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ित परिवार को राहत राशि के साथ साथ उनकी पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति देने के निर्देश भी जारी किए है।

Leave a Reply

error: