फेक न्यूज़ के खिलाफ उज्जैन पुलिस की मुहिम

उज्जैन। कोरोना के खिलाफ जंग में उज्जैन पुलिस सोशल मीडिया का भी पूरा उपयोग कर रही है। उज्जैन पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए फेक न्यूज़ रोकने की अपील की है।  इसके अलावा जानबूझकर जो फेक न्यूज़ को फेलाएगा, उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। अभी तक पुलिस सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले एक दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आई जी, डीआईजी और एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर के निर्देश पर फेक न्यूज़ को लेकर उज्जैन पुलिस गंभीर है। उज्जैन पुलिस की साइबर सेल लगातार फेक न्यूज़ को लेकर मानिटरिंग कर रही है।

Leave a Reply

error: