उज्जैन के लिए आने वाले दो दिन महत्वपूर्ण..

उज्जैन। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए आने वाले 2 दिन बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं । आने वाले 2 दिनों में कई सैंपलिंग की रिपोर्ट आ सकती है।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग आने वाले 2 दिनों में जो रिपोर्ट भोपाल से प्राप्त होने वाली है। उस पर सतत निगाह रख रहे हैं । अभी तक ऊपर वाले का शुक्र है कि आंकड़ा आगे नहीं बढ़ पाया है लेकिन आने वाले 2 दिन उज्जैन की दिशा तय करेंगे । फिलहाल उज्जैन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ साथ उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन, दक्षिण के विधायक मोहन यादव, तराना विधायक महेश परमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि चिंतित हैं। उल्लेखनीय मध्यप्रदेश में महिला की पहली कोरोना पाजिटिव मौत उज्जैन से ही शुरू हुई थी। अभी तक उज्जैन में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव का दम तोड़ चुके हैं । यह बात अलग है कि दम तोड़ चुके अधिकांश लोगों को दूसरी बीमारियां भी थी। उज्जैन कलेक्टर कमिश्नर सहित आला अधिकारी आरडी गार्डी में कोरोना की जांच होने के संबंध में सतत जानकारी ले रहे हैं । अगर उज्जैन में जांच को अनुमति मिल जाती है तो काफी हद तक जांच का दायरा और रिपोर्ट में देरी जैसी समस्याएं हल हो जाएगी। 

उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र ने बताया कि उज्जैन में सैंपलिंग का दायरा काफी बढ़ाया गया है। पहले जहां 30 सैंपल लिए जा रहे थे अब 200 सैंपल तक लिए जा रहे है । ऐसी स्थिति में रिपोर्ट का भी इंतजार रहता है। उन्होंने बताया कि रविवार को 80 रिपोर्ट प्राप्त सभी नेगेटिव है। उज्जैन में जांच का आंकड़ा दूसरों की तुलना में काफी अधिक है। 

अभी कोई छूट नहीं – कलेक्टर

सोमवार से देश के कुछ जिलों में छूट दिए जाने की खबरें सामने आ रही है।  इन्हीं खबरों के बीच उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उज्जैन में अभी किसी प्रकार की कोई राहत नहीं दी जाएगी । श्री मिश्र ने उज्जैन चर्चा से बातचीत में कहा कि अभी छूट पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा आगे भी परिस्थिति अनुकूल फैसला लिया जाएगा। उज्जैन का जिला प्रशासन छूट को लेकर कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता है । संभावना है कि उज्जैन में 3 मई तक सतत डाउन चलेगा। 

Leave a Reply

error: