इंदौर/जबलपुर। मध्य प्रदेश के दुश्मन के रूप में सामने आए इंदौर के जावेद खान को आखिरकार जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे नरसिंहपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से फरारी के दौरान संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
गौरतलब है कि इंदौर में लाॅक डाउन के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हमला करने वाले जावेद खान को एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया था। उसे गिरफ्तार करने के बाद जबलपुर भेज दिया गया । जहां उसे कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया । आरोपी जावेद खान पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया । इस घटना के बाद पूरे जबलपुर मध्य प्रदेश में हड़कंप मच गया। जबलपुर एसपी अमित सिंह ने 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश देते हुए जावेद खान पर ₹10000 के इनाम की घोषणा की, जिसे बढ़ाकर डीजीपी ने ₹50000 कर दिया। आज जावेद खान नरसिंहपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है । जावेद खान अस्पताल से किस प्रकार भागा और उसके मददगार कौन कौन है? इस बारे में भी पुलिस अधिकारी पूछताछ करेंगे। फरारी के दौरान लोगों के संपर्क बारे में पूछताछ की जा रही है।