उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना का खतरा डालने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखी गई है यह चिट्ठी उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन द्वारा लिखी गई है।
पूर्व ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने इस बात पर चिंता जताई है कि सैंपल लेने के बाद कई दिनों तक रिपोर्ट नहीं आ रही है । इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है । उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में यह बात भी लाई है कि उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट की अनुमति के प्रयास किए जाएं ताकि कम समय में रिपोर्ट आ सके। गौरतलब है कि उज्जैन की अभी 900 से ज्यादा रिपोर्ट आना बाकी है । उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र कोरोना के मामले में सबसे ज्यादा प्रभावित है, इसी वजह से पूर्व ऊर्जा मंत्री पारस जैन चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है उन्होंने यह भी मांग की है कि जो सैंपल पूर्व में भेजे गए हैं उनकी रिपोर्ट भी जल्द प्राप्त हो जाए, इससे संक्रमण के खतरे को रोका जा सकेगा।