उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में आने वाले कुछ दिन बेहद निर्णायक होने वाले हैं । महामारी कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन भी सक्रिय दिखाई दे रहा है। सोमवार को उज्जैन के लिए एक बार फिर राहत देने वाली खबर आई है । सोमवार को एक भी पॉजिटिव रिपोर्ट सामने नहीं आई । अब सभी को मंगलवार का इंतजार है।
देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। इसके अलावा कोरोना महामारी से मरने वालों की तादाद में भी लगातार इजाफा हो रहा है । मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर से भी पॉजिटिव मरीज बढ़ने की खबरें आ रही है। मध्य प्रदेश के दूसरे जिलों में भी कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं । इन सबके बीच भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में लगातार राहत देने वाली खबर आ रही है । सोमवार को भी सभी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई । उज्जैन की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनसुईया गवली ने बताया कि सोमवार को सारी रिपोर्ट नेगेटिव आई है । अब मंगलवार का इंतजार है। गौरतलब है कि उज्जैन में 900 से ज्यादा रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में जनप्रतिनिधि भी चिंतित है । उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रिपोर्ट में हो रही देरी को लेकर पत्र तक लिख दिया है । कुल मिलाकर उज्जैन की स्थिति अभी पूरी तरह नियंत्रण में है और भगवान ने चाहा तो आने वाले दिन में रेड जोन में मौजूद उज्जैन औरेंज जोन में आ जाएगा । इसके बाद ग्रीन जोन और फिर कोरोना मुक्त उज्जैन मुस्कुराएगा।