उज्जैन। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है । उज्जैन जिले में भी अब अलग-अलग स्थानों पर मरीज सामने आ रहा है। एक बार फिर 27 मरीज सामने आए हैं । उज्जैन में अभी तक 9 लोगों की कोरोना पाजिटिव होने के बाद मौत हो चुकी है।
उज्जैन में जिला प्रशासन भले ही अपनी ओर से भरसक प्रयास कर रहा है। पुलिस विभाग तपती गर्मी में लाॅक डाउन का पालन कराने के लिए लोगों को मुर्गा बना रहा हो लेकिन कोरोना पॉजिटिव मामले निकलने थम नहीं रहे है। उज्जैन जिले के अलग-अलग तहसीलों में पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं । उज्जैन में एक बार फिर 27 मामले सामने आए हैं । अभी तक 9 लोगों की दुखद मौत हो चुकी है। अब उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 90 तक पहुंच गया है जो की चिंता का विषय बन गया है । सबसे बड़ी बात है कि इस सूची में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी वर्ग के लोग शामिल हैं। इस बात की पुष्टि सीएमएचओ डॉ अनसूया गवली ने की है। उन्होंने बताया कि 53 मरीज पुराने थे और 27 मरीज अभी सामने आए हैं इसके अलावा लिस्ट की छटनी जारी है। बताया जाता है कि इन 27 मामलों में 40 वर्षीय एक डॉक्टर है जोकि बेगमबाग निवासी है, 51 वर्षीय पुरुष उज्जैन, अमरपुरा में 57 वर्षीय महिला, 5 साल की एक बालिका निवासी जानसापुरा, 55 वर्षीय हेलावाड़ी की महिला, 38 वर्षीय खजूर वाली मस्जिद की महिला, एक 89 वर्षीय पुरुष निवासी उज्जैन, 65 वर्षीय महिला जो कि माधव नगर अस्पताल में भर्ती है वहीं एक 42 वर्षीय पुरुष निवासी बड़नगर पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनकी गत दिनों मृत्यु हो गई है लेकिन इनकी रिपोर्ट अब आई है।