भोपाल। मध्य प्रदेश के 4 जिलों में लखनऊ में आगे बढ़ने वाला है जबकि 14 जिलों में लाख डाउन खुलने की स्थिति बन जाएगी। इसके अलावा आने वाले 10 दिनों में और भी परिस्थितियां बदलने पर फैसले लिए जाएंगे। इन 4 जिलों में धार्मिक नगरी उज्जैन भी शामिल है।
मध्यप्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग और भी तेज हो रही है । मध्य प्रदेश में 1698 पॉजिटिव मरीज अभी तक सामने आ चुके हैं । इनमें सबसे बड़ा आंकड़ा उज्जैन, इंदौर, भोपाल और खरगोन का है। इन जिलों में लॉक डाउन को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश के 14 जिले ऐसे हैं जहां एक भी मरीज सामने नहीं आया है इन जिलों में 3 मई से लॉक डाउन खोलने की पूरी संभावना है । हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही संकेत दे चुके हैं कि जहां पर मरीजों की संख्या बढ़ेगी वहां पर लाॅक डाउन आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा यह तय हो गया है कि उज्जैन, इंदौर, खरगोन और भोपाल में लाॅक डाउन को आगे बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इन चारों प्रभावित जिलों के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा भी करेंगे। बताया जाता है कि दूसरे प्रदेशों के मॉडल को अपनाने पर भी विचार चल रहा है । इनमें केरल का नाम सबसे ऊपर है केरल में पहले काफी मरीज सामने आए थे लेकिन धीरे-धीरे आंकड़ा अंतिम स्तर पर पहुंच गया। दरअसल केरल में जिला प्रशासन और आम लोगों के सहयोग से लाॅक डाउन को पूरी तरह सफल बनाया गया। इसके अलावा क्वॉरेंटाइन लोगों को भी घर से नहीं निकलने दिया गया। इसकी वजह से केरल में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई। ऐसा ही मॉडल मध्यप्रदेश में भी अपनाने पर विचार किया जा रहा है । हालांकि इन सब तैयारियों के बीच इतना तो तय हो गया है कि अभी धार्मिक नगरी उज्जैन , राजा भोज की नगरी भोपाल और देवी अहिल्या की नगरी इंदौर के साथ-साथ खरगोन के लोगों को 3 मई के बाद कुछ और दिन रहना पड़ेगा। उज्जैन में वार्ड क्रमांक 32 के भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें आरडी गार्डी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।