सोमवार की शुरुआत 13 नए पोजिटिव से…

उज्जैन। धर्म नगरी उज्जैन में सोमवार की शुरुआत 13 नए पॉजिटिव मामलों से हुई है । आज तेरह नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यह मामले उज्जैन ही नहीं बल्कि उज्जैन के आसपास की तहसीलों के भी है। ऐसी स्थिति में आप स्वास्थ्य विभाग और अधिक हरकत में आ गया है। हालांकि राहत देने वाली खबर भी सामने आ रही है।

हर बार की तरह इस बार भी उज्जैन चर्चा में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव मामलों की खबर बताई जा रही है। उज्जैन में सोमवार को जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें 13 पॉजिटिव मामले नए जुड़ गए हैं। राहत देने वाली खबर यह है कि अधिकांश मामले कंटेंटमेंट एरिया और पीड़ित परिवारों से जुड़े हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन के 8 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से बेगमबाग के पॉजिटिव परिवारों से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा बड़नगर के 5 मामले सामने आए हैं जिनमें कुछ वेद परिवार से जुड़े हुए हैं। विदित है कि कोरोना से वेद परिवार के कुछ सदस्यों की दुखद मौत भी हो चुकी है ।इसके अलावा कुछ सदस्यों का उज्जैन और इंदौर में इलाज भी चल रहा है।  गौरतलब है कि उज्जैन में करुणा से 17 लोगों की मौत हो चुकी है इसके अलावा 106 पॉजिटिव पहले ही सामने आ चुके हैं अब यह संख्या बढ़कर 119 हो गई है।

इस करोना काल में उज्जैन चर्चा सबसे ज्यादा विश्वसनीय पहले खबर देने वाला न्यूज़ पोर्टल बन गया है । आप  उज्जैन चर्चा नेटवर्क के उज्जैन चर्चा डॉट कॉम पर बने रहिए और देखते रहिए उज्जैन ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश और देश के ताजा अपडेट।

Leave a Reply

error: