उज्जैन। बड़नगर के प्रतिष्ठित वेद परिवार पर कोरोना का जो कहर टूटा है संभवतः यह उज्जैन जिले में एक ही परिवार पर कोरोना का सबसे बड़ा वज्रपात है। कोरोना काल में वेद परिवार के कई सदस्यों की एक के बाद एक मौत हो चुकी है। इसके अलावा छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक कई सदस्य पॉजिटिव निकल चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बड़नगर में इंदौर से पहुंचा है कोरोना वायरस। देखिये खास रिपोर्ट।
जब उज्जैन में कोरोना का कहर बढ़ रहा था उस समय यह उम्मीद भी नहीं की जा रही थी कि शांतिप्रिय रहने वाली बड़नगर तहसील में भी कोरोना वायरस पहुंच पाएगा लेकिन बड़नगर वालों का इंदौर प्रेम ही उन्हें कोरोना वायरस की चपेट में ले गया । बताया जाता है कि बड़नगर के कई लोग छोटे-छोटे कार्य के लिए भी इंदौर आते जाते रहते हैं। इसके अलावा कई लोगों का इंदौर में लगातार उपचार भी चल रहा था । उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र के मुताबिक इंदौर के शेल्बी हॉस्पिटल में कार्यरत एक चिकित्सक भी इंदौर से बड़नगर आते जाते रहते थे । वे चिकित्सक बाद में पाजिटिव निकले। संभवतः उन्हीं की वजह से इंदौर में बड़नगर में कोरोना वायरस फैला है। अगर वह नगर के चिकित्सकों की बात भी मानी जाए तो इंदौर के जरिए ही बड़नगर में कोरोना का प्रवेश हुआ है। कोरोना किसी भी रास्ते से बड़नगर पहुंचा हो लेकिन बड़नगर के वेद परिवार पर जो यह कहर बनकर टूटा है, उसे देखकर हर कोई चिंतित है । वेद परिवार के सदस्यों की लगातार मौत हो गई है। पहले दो पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है इसके अलावा आज इंदौर में बड़नगर के कपड़ा व्यापारी की भी मौत हो गई । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है । अभी भी वेद परिवार के कुछ लोगों का उज्जैन में इलाज चल रहा है इतना ही नहीं परिवार के कई सदस्य आइसोलेशन पर है । वेद परिवार से जुड़े कई लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है।
बड़नगर के वेद परिवार के सदस्य आइसक्रीम, मोटर वाइंडिंग, कपड़ा व्यापार सहित कई व्यापार के प्रतिष्ठान संचालित करता था। ऐसी स्थिति में वह कई लोगों के संपर्क में भी आया, जिसके बाद संपर्क में आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है । बताया जाता है कि एक वरिष्ठ भाजपा नेता का भी सैंपल लिया गया है।