उज्जैन। उज्जैन में लॉक डाउन के दौरान हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। निजी अस्पताल के सुरक्षाकर्मी को तीन बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया । नीलगंगा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा चार संदिग्ध लोगों के नाम बताए गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
नीलगंगा थाना क्षेत्र में लोटी स्कूल चौराहे के समीप अशोक चौव्हाण नामक निजी अस्पताल के सुरक्षाकर्मी पर तीन बदमाशों ने हमला किया। एक आरोपी स्कूटर पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने का इंतजार करता रहा जबकि चोटी वाले बदमाश ने एक के बाद एक चाकू से 9 बार हमला किया। इस दौरान दूसरे आरोपी ने पत्थर और लात घुसे से सुरक्षाकर्मी पर वार किए। वारदात को अंजाम देने के बाद दूर खड़े स्कूटर सवार के साथ तीनों बदमाश फरार हो गए इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने 4 लोगों पर शंका जाहिर की। उन्होंने बताया कि निजी सुरक्षाकर्मी अशोक अस्पताल जाने के लिए 6:30 बजे घर से निकले थे । जब वह लौटी स्कूल पर पहुंचे तो तीन बदमाश उनका पहले से इंतजार कर रहे थे । एक आरोपी ने उनके सामने आकर रास्ता रोक लिया जिसके बाद दूसरा आरोपी आ गया और फिर चोटी वाले बदमाश ने एक के बाद एक चाकू मारना शुरू कर दिए। पहले तीन-चार को मारते समय सुरक्षाकर्मी ने संघर्ष किया। इसके बाद वह जमीन पर गिर गया । जमीन पर गिरने के बाद भी चोटी वाले बदमाश ने 6 बार चाकू से प्रहार किया। इसके दौरान एक अन्य आरोपी सुरक्षाकर्मी को पत्थर से मारता रहा। सुरक्षाकर्मी जब गंभीर रूप से घायल हो गया तो उसे छोड़कर तीनों बदमाश स्कूटर से भाग गए। इस दौरान उसकी मौत हो गई। नीलगंगा थाने के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चार लोगों के नाम संधि के रूप में सामने आए हैं जिनकी तलाश की जा रही है । आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही वारदात का कारण पता चल पाएगा। इस घटना ने पूरे उज्जैन शहर में सनसनी फैला दी है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम भी रवाना कर दी गई है।