.. इतनी सी बात पर लाॅक डाउन में हत्या कर दी

उज्जैन। लोटि स्कूल के समीप विवेकानंद कॉलोनी में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने चंद घंटों में ही खुलासा कर दिया है। नीलगंगा पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने छोटी सी बात को लेकर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।

सोमवार को नीलगंगा थाना क्षेत्र में लोटि स्कूल के समीप विवेकानंद कॉलोनी इलाके में अशोक चौव्हाण निवासी शास्त्रीनगर की हत्या का मामला सामने आया था। लॉक डाउन के दौरान हुए सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे शहर में दहशत फैला दी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के निर्देश पर दोषियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई । इसके अलावा आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम भी रख दिया था। पुलिस ने वारदात के चंद घंटों के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिस चोटी वाले लड़के ने निजी अस्पताल के सुरक्षाकर्मी अशोक पर हमला किया था, वह शास्त्री नगर की गली नंबर 9 में रहने वाला शेरू विश्वकर्मा निकला है । आरोपी शेरू को उसके साथी गोविंद उर्फ गोटिया निवासी कमला नेहरू नगर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग चाकू भी बरामद कर लिया गया है। बताया जाता है कि शेरू अशोक के पड़ोस में रहने वाली उनकी बहन के घर आता जाता था, जिसे लेकर अशोक आपत्ति उठाता था । इसके अलावा मकान को लेकर भी उनके बीच विवाद चल रहा था।

शेरू विश्वकर्मा

इस मामले को लेकर उनके बीच विवाद की स्थिति भी बनी थी, जिसकी रिपोर्ट 19 तारीख को नीलगंगा थाने में हुई थी। इसके बाद शेरू को पकड़कर नीलगंगा पुलिस ने माधव कॉलेज स्थित अस्थाई जेल में भी रखा था। इसी बात को लेकर शेरू रंजिश रख रहा था। उसने पहले तो अशोक के आने-जाने की रेकी की, इसके बाद मौका देखकर सोमवार को काम तमाम कर दिया। इस काम में उसका उसके दोस्त गोटिया उर्फ गोविंद ने भी साथ दिया।  बताया जाता है कि आरोपी शेरू ने मृतक और उसके परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी, इसलिए पीड़ित परिवार ने शेरू पर आशंका भी जताई थी। हालांकि सीसीटीवी फुटेज से पूरा मामला क्लियर हो गया। पुलिस ने आरोपी वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।

आरोपी गोविंद

आरोपी शेरू पर तीन पुराने अपराधी प्रकरण दर्ज है जबकि गोटिया पर चोरी का एक मामला पंजीबद्ध है।

Leave a Reply

error: