उज्जैन। उज्जैन में मंगलवार को भी कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए । राहत देने वाली बात यह है कि मंगलवार सुबह की शुरुआत छोटे से आंकड़े से हुई है। अब उम्मीद की जा रही थी उज्जैन में कोरोना का बड़ा आंकड़ा देखने और सुनने को नहीं मिलेगा । स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन की कसावट अपना असर करने लगी है। हालांकि अभी भी लिस्टिंग का काम चल रहा है।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को भी उज्जैन में रोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यह जानकारी मिली है कि रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार सुबह तक आंकड़ा 4 पहुंच गया था। अब उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगभग 124 के आसपास पहुंच गई है। हालांकि रिपोर्ट आने का सिलसिला अभी भी जारी है ।अभी उज्जैन जिले की लगभग 400 रिपोर्ट पेंडिंग है ।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी आवश्यकता और शिकायत के अनुसार सैंपलिंग का कार्य अभी जारी है। अभी उज्जैन को सतर्क रहने की जरूरत है। गौरतलब है कि सोमवार को 13 पाजिटिव के मामले सामने आए थे जिसने एक बार फिर उज्जैन को हिला दिया था। हालांकि मंगलवार को भी औरत रिपोर्ट आने पर स्थितियां बनती है। मंगलवार को 122 रिपोर्ट आई है जिसमें 4 पाजिटिव निकले। इस दौरान 7 मरीज पॉजिटिव आने की खबरें भी आती रही लेकिन सीएमएचओ डॉ अनसूया गवली ने चार पॉजिटिव ही निकलने की पुष्टि की है गौरतलब है कि अभी तक उज्जैन जिले में 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट में देरी से संक्रमण का खतरा बढ़ा..
कोरोना की टेस्टिंग में तो कोई कोताही नहीं बरती जा रही है लेकिन रिपोर्ट देरी से मिल रही है। ऐसी स्थिति में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अगर पिछले दिनों की बात की जाए तो उज्जैन के जिला अस्पताल की 2 महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकली थी लेकिन उनकी रिपोर्ट देरी से आई, जिसकी वजह से कई दिनों तक ड्यूटी पर सेवा देती रहीं। इसी प्रकार एक चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं जो आरटीटी टीम में शामिल थे। उनकी रिपोर्ट आने में भी वक्त लगा। इस दौरान वे लगातार अपना काम करते रहे। ऐसे मामलों से लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इस स्थिति में रिपोर्ट जल्दी और संदिग्ध लोगों को तुरंत होम क्वोरेंटाईन करवाने की आवश्यकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट आने में 3 दिन से लेकर एक से डेढ़ हफ्ते तक का समय तक लग रहा है।
उज्जैन को मिल चुकी है अनुमति..
उज्जैन में लगातार बढ़ रहे मामलों संभाग आयुक्त आनंद शर्मा, उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र, जनप्रतिनिधियों की मांग पर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज को टेस्टिंग की अनुमति मिल चुकी है लेकिन अभी प्रक्रिया को लगातार शुरू करवाने में थोड़ा वक्त लग रहा है।