मंदिर भले ही नहीं खुले लेकिन मदिरालय तो खुलेंगे..

भोपाल। कोरोना वायरस के चलते भले ही मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल अभी नहीं खुले जाएंगे लेकिन मध्यप्रदेश में मदिरालय जरूर खुलेंगे। हालांकि एमपी सरकार ने जिला अधिकारियों को परिस्थिति अनुकूल फैसला लेने का आदेश भी दिया है।

पूरे देश में लाक डाउन को धीरे-धीरे खोलने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में भी धीरे-धीरे लाॅक डाउन खोलने की तैयारी है। इसी कड़ी में शराब की दुकानें भी खोली जा रही है। केंद्र सरकार ने भी शराब की दुकानें खोलने के संबंध में गाइडलाइन जारी की थी। हालांकि शराब की दुकान को लेकर कुछ शर्तों का पालन भी किया जाना होगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक जिले के जिलाधीश को दुकानों को खोलने के संबंध में संपूर्ण अधिकार दिए गए हैं। इसे लेकर आदेश भी आने शुरू हो गए हैं छतरपुर में कलेक्टर ने सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शराब की दुकान है चालू करने के निर्देश जारी किए हैं इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर मास हाथ के दस्ताने सहित अन्य नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई है अब धीरे-धीरे दूसरे जिलों के आदेश भी सामने आ जाएंगे सोशल मीडिया पर यह खबर फैल गई थी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 मई तक खुलने के बाद ही शराब की दुकानें खोलने के निर्देश जारी किए हालांकि जानकारी गलत है मुख्यमंत्री की ओर से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं। सोमवार से उज्जैन में भी शराब की दुकानें खुलने को लेकर निर्णय नहीं हुआ  है । इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी बैठक भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

error: