उज्जैन। उज्जैन में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद मुजफ्फर हुसैन की कोरोना से मौत हो गई है। मुजफ्फर हुसैन का कुछ दिनों पहले आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से वीडियो भी वायरल हुआ था। इस दौरान उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर सुधार की बात कही थी लेकिन कल रात से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उनका अस्पताल में निधन हो गया । इस खबर की पुष्टि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा भी की जा रही है । पुलिस के मुताबिक आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में रविवार को मुजफ्फर हुसैन आखरी सांस ली। गौरतलब है कि मुजफ्फर हुसैन लगातार पीड़ितों की मदद में लगे हुए थे । इस दौरान वे भी संक्रमित हो गए। उज्जैन के लिए बड़ी खबर है। उज्जैन में अब मरने वालों का आंकड़ा 32 हो गया है।