उज्जैन। उज्जैन के बीजेपी के कद्दावर नेता और वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद मुजफ्फर हुसैन 25 अप्रैल को समस्त शहरवासियों के नाम पर एक पैगाम दिया था । इस पैगाम में उन्होंने कहा था कि मैं जल्द ही वापस लौटूंगा.. यह भी कहा था मैं बीमार नहीं हूं और सेवा करने के लिए एक बार फिर मैदान में आने को तैयार हूं.. उन्होंने दुआओं की दरखास्त के लिए भी शहरवासियों से अपील की थी।
जब देश में सीएए और एनआरपी का मुद्दा गरमाया तो एक के बाद एक शहर के कई अल्पसंख्यक बीजेपी के नेता कांग्रेस में शामिल होते नजर आए लेकिन वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद मुजफ्फर हुसैन ने कभी भी बीजेपी से नाता तोड़ने का ख्वाब तक नहीं देखा। भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन लाॅॅक डाउन के दौरान कई गरीबों की मदद भी की। इसके अलावा वे मृदुभाषी और सरल स्वभाव के धनी थे। उज्जैन के तोपखाने इलाके में बीजेपी पार्षद मुजफ्फर हुसैन का काफी बड़ा नेटवर्क था। तोपखाना इलाके से हमेशा बीजेपी को मुजफ्फर हुसैन की वजह से काफी मदद मिलती रही है । पार्षद मुजफ्फर हुसैन 25 अप्रैल को एक वीडियो वायरल करते हुए कहा कि मैं सेवा करने के लिए एक बार फिर मैदान में आने वाला हूँ। उन्होंने शहरवासियों से दरखास्त की थी कि जब भी वे दुआ करें उन्हें याद रखें ।
पार्षद हुसैन के निधन की खबर शहर वासियों को लगी तो उन्हें विश्वास तक नहीं हुआ। मुजफ्फर हुसैन नियमित रूप से व्यायाम करते थे । उनका व्यायाम के प्रति शोक काफी पुराना रहा है । वे पहले माधव कॉलेज फिर स्वस्थ संसार व्यामशाला और शहर के अलग-अलग जिम में पसीना बहा चुके हैं । वर्तमान समय में भी काफी व्यायाम करते थे। उनके शारीरिक हालत और इम्युुुनिटी इतनी जबरदस्त थी कि उनके निधन की खबर से शहर के कई लोग चौंक गए हैं। पिछले 2 दिनों से कोरोना को लेकर शहर में अच्छी खबर आ रही थी। इन खबरों से लोगों का मनोबल भी काफी बढ़ गया था लेकिन इस खबर ने एक बार फिर वायरस के खतरे का आभास करा दिया है। यह भी बता दिया है कि कोरोना वायरस किसी भी स्वस्थ शरीर को डैमेज करते हुए अपना विकराल रूप दिखा सकता है।
बाडी बिल्डर थे मुजफ्फर हुसैन
वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद मुजफ्फर हुसैन केवल अच्छे जनप्रतिनिधि ही नहीं बल्कि अच्छे खिलाड़ी भी थे। उन्हें बॉडी बिल्डिंग का शौक काफी पुराना था। इसी वजह से वह नियमित व्यायाम करते थे। एक समय था जब मुजफ्फर हुसैन ने जमकर बॉडीबिल्डिंग की। अभी भी बॉडीबिल्डिंग करते थे।