रहम.. 35 की हो गई है मौत

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना वायरस के चलते अभी तक 35 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा सोमवार की शुरुआत भी 10 पॉजिटिव आंकड़े से हुई है ।।अब उज्जैन जिले में 166 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में 35 लोगों की मौत हो जाना बेहद बड़ी खबर है।

उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं । अभी तक 166 मामले सामने आ चुके हैं । सोमवार को जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है उसमें 10 पॉजिटिव सामने आए । दो दिनों से कोरोना की को लेकर राहत महसूस की जा रही थी। यह उम्मीद की जा रही थी कि धीरे-धीरे उज्जैन की स्थिति सुधर जाएगी लेकिन पार्षद की मौत के बाद एकदम हालात बदल गए। आज सुबह फिर 10 पॉजिटिव मामले सामने आ गए हैं । ऐसी स्थिति में उज्जैन जिले का ग्राफ अचानक ऊपर उठ गया है। इसके अलावा 35 लोगों की मौत हो जाना भी बड़ी बात है। उज्जैन जैसे छोटे जिले में 166 मरीज सामने आए हैं । सबसे बड़ी बात यह है कि अधिकांश मरीज अलग-अलग इलाके के हैं । ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है इसके अलावा एक और चौंकाने वाली बात यह है कि उज्जैन में मौत का प्रतिशत 21 हो गया है जो कि सर्वोच्च स्तर पर है । 166 लोगों में 35 की मौत हो जाना मतलब सीधे-सीधे 21 प्रतिशत लोग मर रहे हैं। 100 में से 21 लोगों की मौत हो जाना उज्जैन के लिए बेहद चौंकाने वाली खबर है। जिस प्रकार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में उछाल आया है इससे सीधे लगभग साढे 7% मरीज जिले में बढ़ गए हैं।

Leave a Reply

error: