कंटेनमेंट एरिया और शहर की सड़कों पर चिलचिलाती धूप मे ड्यूटी करने वाले 1000 महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को भेंट किए गॉगल्स.
उज्जैन! कोरोना महामारी के बीच पुलिसकर्मी कोरोना वॉरियर्स की तरह चिलचिलाती धूप में घंटे ड्यूटी कर रहे हैं, यह सभी अब काले चश्मे में नजर आ रहे हैं, पुलिसकर्मियों को धूप से बचाने और आंखों की सुरक्षा के लिए समाजसेवियों ने उन्हें 1000 चश्मे भेंट किए हैं!
कोरोना का खतरा शहर में लगातार बढ़ता जा रहा है रोज़ संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, इस कारण संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या 150 तक पहुंच गई है, लगातार नए मरीज सामने आने के कारण शहर में कंटेंटमेंट एरिया की संख्या भी बढ़कर अब 32 तक पहुंच गई है, एएसपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक सभी कंटेनमेंट एरिया में गठित की गई पुलिसकर्मियों की टीम दिन रात ड्यूटी कर रही है, संक्रमित क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखनी पड़ रही है, इनके अलावा शहर के अन्य भागों में भी नागरिकों से लॉक डाउन के नियमों का पालन कराने के लिए बल लगाया गया हैं। गर्मी तथा संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से सिर्फ कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी कर रहे कुछ पुलिस कर्मियों के लिए चश्मे उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन कुछ जबाबदार नागरिकाें ने अच्छी पहल करते हुए शेष रहे पुलिस कर्मियों के लिए आपसी सहयोग से 1000 काले चश्मे भेंट किए हैं, 900 पुरुष तथा 100 चश्में महिला पुलिस कर्मियों के लिए उपलब्ध कराए हैं, ऐसे में अब कंटेनमेंट एरिया के अलावा अन्य जगह ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को भी धूप से बचने के लिए उपलब्ध हुए हैं! उल्लेखनीय है कि पुलिसकर्मियों को भेंट किए गए 1000 चश्मों के लिए मुंबई निवासी अमित गर्ग तथा उनके आग्रह पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विमल गर्ग, समाजसेवी श्री चरणसिंह कालरा, सुश्री पुष्पा चौरसिया, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ नरेन्द्र त्रिवेदी और शहर के व्यवसाई श्री अजय भार्गव को जब इस बात की जानकारी लगी कि पुलिस विभाग की ओर से सिर्फ कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों कोही बजट के अनुरूप गॉगल्स उपलब्ध हो पायेंगे तो उन्होंने मिलकर तत्काल अन्य पुलिसकर्मियों के लिए 1000 काले चश्मे खरीद कर पुलिस को भेंट करने के लिए राशि की व्यवस्था की. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों , पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने इस प्रयास की सराहना की है एवं पुलिस कर्मियों का मनोबल भी बढ़ा है ! इनके इस प्रयास की पुलिस विभाग के अलावा शहर के लोग भी प्रशंसा कर रहे हैं!
अमित गर्ग : चिलचिलाती धूप में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर देख कर विचार आया था. शहर के समाज सेवीयों द्वारा मिलकर १ हजार चश्मे क्रय कर पुलिस प्रशासन को सौंप दिए हैं, छोटा सा प्रयास है उनकी सेवा को सरल बनाने का.