शिवराज जी, सुन लो उज्जैन की पुकार..

उज्जैन। उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उज्जैन की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। उन्होंने चिट्ठी लिखी और कहा है कि इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उज्जैन के मरीजों की के उपचार के लिए कम से कम 100 बेड की व्यवस्था करने की कष्ट करें।

उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं और व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सकीय इंतजामों से उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन भी खासे नाराज हैं । पूर्व मंत्री पारस जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखी है। भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन की मौत के बाद यह तय हो गया है कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कुछ ना कुछ तो लापरवाही जरूर चल रही है। उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन मुख्यमंत्री से मांग की है कि इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उज्जैन के कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार करने हेतु 100 बेड व्यवस्था सुनिश्चित की जाना चाहिए । इसके अलावा उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर भी उन्होंने प्रश्न लगाते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में लैब टेस्टिंग तो शुरू हो गई है लेकिन कोरोना पॉजिटिव मामलों की सुचारू रूप से जांच नहीं हो पा रही है। पूर्व मंत्री और विधायक पारस जैन पहले भी दो चिट्टियां मुख्यमंत्री को लिख चुके हैं। विधायक पारस जैन बिगड़ते हालातों को लेकर बेहद चिंतित है। उन्होंने पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि उज्जैन में मृत्यु दर का प्रतिशत काफी ऊंचा हो रहा है। इसमें भी कमी देखने को नहीं मिल रही है जो कि उज्जैन के लिए बेहद चिंता का विषय है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक पारस जैन की शिकायतों को पहले भी गंभीरता से लिया है। अब उज्जैन वासी भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ टकटकी लगाए देख रहे हैं। गौरतलब है कि भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को काफी लगाव है। यहां के लोग तड़प कर दम तोड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं संज्ञान ले सकते हैं। विदित है कि अजीज नामक पॉजिटिव मरीज का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय में संज्ञान लिया था जिसके बाद मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था में कुछ सुधार भी हुआ था। उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र, अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था सुधारने के लिए काफी प्रयास कर चुके हैं । व्यवस्थाओं में थोड़ा बदलाव जरूर आया है लेकिन चिकित्सकिय सुविधाओं में अभी भी कमी देखी जा रही है। इसी वजह से अब उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगातार चिट्ठी लिख रहे हैं।

अगर इस खबर में सच्चाई लग रही हो और उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन ने पत्र में सही बात लिखी हो तो इस खबर को जरूर फारवर्ड करें ताकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक जल्द से जल्द बात पहुंच पाए।

Leave a Reply

error: