उज्जैन। उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल प्रीजेंटिव पॉजिटिव पाए गए हैं ।वे इलाज कराने के लिए इंदौर जा रहे हैं इस बात की खुद विधायक ने पुष्टि की है।
उज्जैन जिले में कोरोना अपने पैर पसार रहा है कि इसकी जद में हर कोई आ रहा है । पुलिस अधिकारी के बाद सरकारी कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर अब पार्षद और विधायक भी कोरोना की जद में आ गए हैं । उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल संभावित पॉजिटिव पाए गए हैं । इसका मतलब है कि उनकी रिपोर्ट डाउटफुल है लेकिन विधायक किसी प्रकार की रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। वे इलाज के लिए इंदौर रवाना हो रहे हैं । आज सुबह जो कोरोना की रिपोर्ट आई है उसमें चार पॉजिटिव बड़नगर के हैं । इनमें से दो जो डाउटफुल पॉजिटिव है। उसमें विधायक मुरली मोरवाल और उनके परिवार के एक अन्य सदस्य भी शामिल है। विधायक मुरली मोरवाल लाक डाउन के बाद से ही लगातार सेवा कार्य में लगे हुए हैं । उन्होंने बड़नगर क्षेत्र के लोगों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी । कोरोना का खतरा होने के बावजूद एक भी दिन विधायक मुरली मोरवाल घर पर नहीं बैठे । इसी वजह से वे भी इसकी चपेट में आ गए । विधायक मुरली मोरवाल उज्जैन चर्चा से बातचीत में कहा कि वे संभावित है लेकिन किसी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं इसलिए इलाज के लिए इंदौर जा रहे हैं । इसका सीधा मतलब है कि उज्जैन में स्वास्थ्य विभाग, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं से कांग्रेस के विधायक मुरली मोरवाल भी संतुष्ट नहीं है। अब उज्जैन जिले के लोगों को इंदौर का ही सहारा लेना पड़ रहा है । विधायक ने कहा कि 5 लोग पहले भी संभावित पॉजिटिव आए थे जिन्होंने इन बड़नगर से इंदौर पहुंचकर इलाज करवाया और ठीक हो गए।