उज्जैन। मुझे कोरोना का संभावित पॉजिटिव बताया गया है.. मुझे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है… अब मैं इंदौर में फिर जांच कराऊंगा.. आप लोग चिंता मत करो.. मैं बहुत जल्दी आपकी सेवा के लिए फिर हाजिर हो रहा हूं.. अभी डेढ़ महीने से लगातार आपकी सेवा में जुटा हुआ था..
बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल उक्त बात कही है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा है कि लोग उनके लिए इतने चिंतित हैं। यह उनके लिए गर्व की बात है। विधायक मुरली मोरवाल लगातार लॉक डाउन के दौरान भी लोगों की मदद कर रहे थे । जब वेद परिवार के 6 लोगों की मौत हुई उस समय भी उन्होंने सोशल मीडिया पर स्पष्ट रूप से लिखा था कि उनके परिवार के 6 लोग चले गए हैं। अब वे किसी को भी खोना नहीं चाहते हैं , इसलिए लगातार सेवा करते रहेंगे । विधायक ने यह भी लिखा था कि अब जो भी परेशानी बड़नगर पर आएगी, उस परेशानी को उनके ऊपर से होकर गुजरना पड़ेगा।
