पारस जी करे पुकार, तो शिवराज जी कैसे करेंगे इंकार…

उज्जैन/ भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सबसे करीबी पूर्व ऊर्जा मंत्री और विधायक पारस जैन जब भी कोई बात सामने रखते हैं, उस पर अमल होना तय हो जाता है। सोमवार को एक बार फिर यह साबित हो गया कि ” जब-जब शिवराज पारस जी करे पुकार.. तब-तब शिवराज जी नहीं करेंगे इंकार…” उज्जैन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी सौगात दी है ।देखिए पूरी खबर।

उज्जैन उत्तर सहित छह बार जनता का विश्वास जीतने वाले विधायक पारस जैन ने एक बार फिर उज्जैन को बड़ी राहत दी है। पूर्व मंत्री और विधायक पारस जैन सोमवार को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के प्रति पनप रहे अविश्वास को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था। इस चिट्ठी में उल्लेख किया गया था कि इंदौर के अरविंदो अस्पताल में कम से कम 100 बेड उपलब्ध कराए जाए। इन बेड पर उज्जैन के कोरोना पोजीटीव मरीजों का उपचार होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक पारस जैन की मांग को गंभीरता से लिया और मुख्य सचिव को निर्देश जारी कर दिए। इसके बाद धड़ाधड़ आदेश पर अमल शुरू हो गया।

भोपाल से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हरी झंडी दिए जाने के बाद उज्जैन केे प्रशासनिक अमले के पास आदेश पहुंच चुका है। अब उज्जैन के कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इंदौर के अरविंदो अस्पताल में इलाज हो सकेगा। उज्जैन के लोग लगातार इस बात को उठा रहे थे कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भी उपचार नहीं हो रहा है, अस्पताल बदल दीजिए… मेडिकल कॉलेज से मरीजों को मौत बाटी जा रही है। लोगों के मन में जो अविश्वास पैदा हुआ था उसे खत्म करने के लिए विधायक पारस जैन खुले मन से चिट्ठी लिखी थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल अमल करते हुए निर्देश जारी कर दिए। अब कुछ ही समय में उज्जैन जिला प्रशासन द्वारा भी आदेश जारी किया जा सकता है । विधायक पारस जैन संकट की इस घड़ी में बड़ी पहल की है। उन्होंने बीजेपी पार्षद मुजफ्फर हुसैन की मौत के बाद आरडी गार्डी की अव्यवस्थाओं को लेकर गंभीरता से मुहिम चला दी थी । आम लोगों की तरफ से भी जो फीडबैक आ रहा था उसे लेकर भी विधायक पारस जैन गंभीर दिखाई । यही वजह रही कि मुख्यमंत्री ने एक ही प्रयास में तत्काल मांग को मंजूर कर दिया। गौरतलब है कि सांसद अनिल  सांसद अनिल फिरोजिया ने भी आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। सांसद द्वारा भी लगातार विरोध किया जाकर पत्र भी लिखा गया था। सांसद अनिल फिरोजिया की पहल से केंद्र सरकार डॉक्टरों के विशेष दल को भी उज्जैन भेज रही है।

 

Leave a Reply

error: