उज्जैन। कोरोना को लेकर भले ही राजनीतिक हलकों में खामोशी थी लेकिन आक्रोश का गुबार तो सभी जगह फूल रहा था.. सोमवार को जब एक के बाद एक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के जनप्रतिनिधियों की मांगें मंजूर करना शुरू की तो वहीं गुब्बारा फूट पड़ा.. देखिए सीएम, डीएम, एमपी और एमएलए की खास रिपोर्ट।
धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना ने धीरे-धीरे पैर पसारे लेकिन जो मौत का आंकड़े ने जो गति पकड़ी उससे पूरे देश में हलचल मच गई । उज्जैन के जनप्रतिनिधि लगातार पूरे मामले पर मॉनिटरिंग कर रहे थे। सांसद अनिल फिरोजिया की बात की जाए तो उन्होंने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सिंह से बातचीत की । इसके बाद 20 डॉक्टरों की टीम उज्जैन आ रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी उन्होंने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की शिकायत करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की थी। गौरतलब है कि सांसद अनिल फिरोजिया को विधानसभा में टिकट देने और लोकसभा में उम्मीदवार बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ही नाम रखा था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खास समर्थक माने जाने वाले सांसद अनिल फिरोजिया ने स्पष्ट रूप से कहा था कि आरडी गार्डी का अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की थी। उन्होंने उज्जैन के हालात को अवगत कराते हुए बताया था कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के खिलाफ जनता में खासा आक्रोश है। इसके अलावा इंदौर के अरविंदो के साथ-साथ उज्जैन का सीएचए, माधव नगर अस्पताल को भी कोरोना पेशेंट के लिए तैयार किया जाना आवश्यक है। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रशासनिक अधिकारियों के मामले में भी चर्चा की थी। विधायक मोहन यादव के मुताबिक नए कलेक्टर आशीष सिंह से उम्मीद है कि वे अच्छा कार्य कर उज्जैन में बढ़ रहे कोरोना के प्रभाव को कम करने में काफी मेहनत करेंगे। विधायक मोहन यादव ने बताया कि अरविंदो अस्पताल की मांगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल मान लिया था। इसके अलावा प्रशासनिक फेरबदल को लेकर भी संकेत मिले थे । उन्होंने बताया कि उज्जैन संभाग आयुक्त आनंद शर्मा से लगातार संपर्क में रहकर कोरोना मरीजों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग उठाते रहे है। सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक मोहन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मांगे मंजूर करने पर उनका आभार व्यक्त किया है।