विधायक पाॅजिटिव, रिपोर्ट निगेटिव..!

उज्जैन। कोरोना महामारी के काल में पॉजिटिव शब्द की जितनी किरकिरी हुई है, शायद अभी तक कभी भी किसी शब्द को लेकर इतना भय देखने को नहीं मिला। बड़नगर के विधायक तो अभी भी जनता के लिए पॉजिटिव है और उनकी कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 

बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। उनके द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि विधायक मुरली मोरवाल की कोरोना टेस्टिंग में रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें उज्जैन में टेस्टिंग के दौरान प्रीजेंटीव पॉजिटिव बताया गया था। दरअसल विधायक मुरली मोरवाल पिछले दिनों अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। जहां पर कोरोना की टेस्टिंग चल रही थी । कुछ स्वास्थ्य कर्मियों ने विधायक से भी आग्रह किया कि आप भी टेस्टिंग करा लीजिए। विधायक ने टेस्टिंग करा ली । इसके बाद उनकी रिपोर्ट प्रिजेंटीव पॉजिटिव आई। विधायक को अभी भी शंका है कि इस पूरे मामले में किसी की कारस्तानी है । बाद में विधायक इंदौर पहुंचे और वहां से उनकी एक बार फिर टेस्टिंग हुई। इस बार उनकी रिपोर्ट अहमदाबाद से बुलाई गई । अहमदाबाद से उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है । इस बात की पुष्टि विधायक मुरली मोरवाल ने की है । विधायक मुरली मोरवाल ने बताया कि उनकी और उनके बेटे शिवम की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । विधायक से इंदौर से बड़नगर के लिए रवाना होने वाले हैं। विधायक का सकारात्मक रवैया मतलब पॉजिटिव वर्क आगे भी जारी रहेगा। लाॅक डाउन के दौरान विधायक मुरली मोरवाल अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की काफी मदद की है। वे स्वास्थ्य इंतजामों से लेकर सुरक्षा इंतजामों तक लोगों के लिए दिन रात खड़े रहे। विधायक मुरली मोरवाल जल्द ही लोगों के बीच एक बार फिर सेवा कार्य के लिए उपस्थित हो जाएंगे। 

Leave a Reply

error: