लाॅक डाउन में हुई हत्या का सिलसिलेवार खुलासा..

उज्जैन।  29 अप्रैल को थाना घट्टिया के ग्राम साहिबखेडी तालाब के पानी में नहर के मुहाने में एक अज्ञात व्यक्ति के टाट के बोरे में शव होने की मिलने की सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर ग्राम साहिबखेडी तालाब से अंदर पानी से टाट के बोरे सहित उक्त शव को निकाला जो काफी सड़ा हुआ एवं बदबू मार रहा था जो संभवत् करीबन 6 दिन पुराना था । उक्त शव की शिनाख्तगी मृतक शैलेन्द्र सिंह पिता मेहरबान सिंह 30 साल निवासी ग्राम साहिबखेडी के रूप में हुई ।


उक्त हत्या के अपराध को सचिन अतुलकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उज्जैन के द्वारा जघन्य, सनसनीखेज के रूप में चिन्हित करते हुए इस अंधे कत्ल की पतारसी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अमरेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अरविंद तिवारी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला उज्जैन के नेतृत्व में टीम गठित की गई।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के मार्गदर्श्‍न में गठित टीम के द्वारा उक्त अपराध में संदिग्ध आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई एवं घटनास्थल के आसपास सभी लोगों से पूछताछ की गई। मृतक के परिवार से पूछताछ की गई तथा आने जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का बारिकी से परीक्षण किया गया जिसके आधार पर संदिग्धों से पूछताछ में खुलासा किया गया कि ओम उर्फ ओमप्रकाश जाटवा व उसके भतीजे अर्जुन जाटवा का मृतक शैलेन्द्र सिंह पिता मेहरबान सिंह से दिनांक 23 अप्रैल को गांव में ही आपसी गाली गलौच को लेकर विवाद हुआ था । विवेचना के दौरान यह जानकारी भी प्राप्त हुई कि आरोपी मृतक द्वारा बार-बार गाली-गलोच करने से आरोपियों द्वारा मृतक को हत्या करने की योजना बना ली थी। 23 अप्रैल को शैलेन्द्र सिंह की हत्या करने की नियत से ओम जाटवा ने बद्री जाटवा के खेत पर राजेश व संजय को अर्जुन की मोटर साइकिल से भेजकर शैलेन्द्र सिंह को बुलाया । जहाँ ओम जाटवा, अर्जुन जाटवा, प्रहलाद, संजय, बद्री जाटवा व राजेश द्वारा मृतक शैलेन्द्र सिंह पिता मेहरबान सिंह निवासी ग्राम साहिबखेडी को शराब पिलाकर पास में पडी लकडियों से मारपीट किया और शैलेन्द्र सिंह दोनों पैर तोड दिए, जिससे वह बेहोश हो गया । मृतक शैलेन्द्र सिंह को सभी आरोपीयों ने घसीट कर पास खाई में पटक दिया । उसके बाद सभी आरोपी वाँटर प्लान्ट पर आ गये । अंधेरा होने के बाद रात्रि में सभी लोग एक टाट का बोरा व रस्सी लेकर घटनास्थल पर गये, जहाँ सभी ने मिलकर शैलेन्द्र सिंह को टाट के बोरे में भरकर ओम जाटवा की बुलेट मोटर सायकल पर ले गये । उसके बाद राजेश से ओम जाटवा ने अपना महिन्द्रा ट्रेक्टर बुलवाया। ट्रेक्टर के पीछे की टापलिंग पर बाँधकर तालाब पर ले गये । आरोपीयों ने मृतक साहिबखेडी का होने की वजह से साक्ष्य व पहचान छुपाने के उद्धेश्य से तालाब की नहर के मुहाने पर पानी में पत्थर बांध कर फेंक दिया ताकि स्थानीय गांव के लोग पहचान न कर सके ।
उक्त घटना में तीन आरोपी प्रहलाद, बद्री एवं राजेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रहलाद पिता बापुलाल जा साल जोकि उक्त डेम में पीएचई का चौकीदार है तथा आरोपी ओम एवं ब्रदी जाटवा का साथी है को ‍ गिरफ्तार कर उससे कच्ची दारू की पांच लीटर की खाली डब्बी जप्त की गई है। आरोपी बद्री पिता रामचंद्र जाटवा जाति चमार उम्र 50 साल निवासी गण ग्राम साहिबखेडी में खेती किसानी का कार्य करता है एवं आरोपी ओम का सगा भाई है, को ‍ गिरफ्तार कर उससे एक रस्सी का टूकडा जप्त किया गया तथा जिस प्रकार के बोरे में मृतक को बोरे में भरकर फेंका गया था उसकी प्रकार का बोरा भी उससे जप्त किया गया है । आरोपी राजेश पिता तेजूलाल बामनिया निवासी भेरु मंदिर के पास गली नंबर- 02 संजय नगर आगर रोड थाना चिमनगंज मण्डी उज्जैन जोकि ओम जाटवा का ड्राईवर है को गिरफ्तार कर उससे महिन्द्रा कम्पनी का ट्रेक्टर जप्त किया गया है। उक्त ट्रेक्टर से मृतक को साहेबखेड़ी डेम में फेंका गया था । आरोपी ओम उर्फ ओमप्रकाश जाटवा, संजय एवं अर्जुन जाटवा की तलाश जारी है ।
उक्त घटना में तीन आरोपी प्रहलाद, बद्री एवं राजेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रहलाद पिता बापुलाल जोकि उक्त डेम में पीएचई का चौकीदार है तथा आरोपी ओम एवं ब्रदी जाटवा का साथी है को ‍ गिरफ्तार कर उससे कच्ची दारू की पांच लीटर की खाली डब्बी जप्त की गई है। आरोपी बद्री पिता रामचंद्र जाटवा निवासी गण ग्राम साहिबखेडी में खेती किसानी का कार्य करता है एवं आरोपी ओम का सगा भाई है, को ‍ गिरफ्तार कर उससे एक रस्सी को जप्त किया गया तथा जिस प्रकार के बोरे में मृतक को भरकर फेंका गया था उसी प्रकार का बोरा भी उससे जप्त किया गया है । आरोपी राजेश पिता तेजूलाल बामनिया  निवासी भेरु मंदिर के पास गली नंबर दो-02 संजय नगर आगर रोड थाना चिमनगंज मण्डी उज्जैन जोकि ओम जाटवा का ड्राईवर है को गिरफ्तार कर उससे महिन्द्रा कम्पनी का ट्रेक्टर जप्त किया गया है उक्त ट्रेक्टर से मृतक को साहेबखेड़ी डेम में फेंका गया था । आरोपी ओम उर्फ ओमप्रकाश जाटवा, संजय एवं अर्जुन जाटवा की तलाश जारी है ।
उक्त अपराध में हत्या के खुलासे में निरीक्षक डी.एल.चौहान, निरीक्षक एम.एल. मीणा, परि. उनि हेमराज यादव, सउनि आर.एस. चौहान, सउनि पी.एस. यादव, आर0 अरविंद, आर0 कमल, सैनिक मोहनदास, सैनिक कमल बंजारा, थाना घट्टिया का बल एवं सायबर सैल प्रभारी उनि श्री राजाराम वास्कले एवं प्रआर मानसिंह, आरक्षकगण प्रेम, कन्हैया, सोमेन्द्र, कुल्दीप, जितेन्द्र, राहुल, विनोद राजपाल सराहनीय भूमिका रही है एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को नगद ईनाम दिए जाने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

error: