उज्जैन कलेक्टर ने बदली लाॅक डाउन की तस्वीर..

उज्जैन। उज्जैन के नवागत कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश के बाद अब लाॅक डाउन की तस्वीर बदल गई है । उज्जैन में लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना ली गई है । इसका असर गुरुवार से साफ देखने को मिलेगा। अब थोड़ी सी भी लापरवाही महंगी पड़ेगी। 

कलेक्टर आशीष सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद ही स्पष्ट निर्देश संकेत दिए थे कि उज्जैन में लाॅक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उज्जैन की नगरी सीमा में लाॅक डाउन का स्वरूप गुरुवार से अलग ही नजर आने वाला है, इसके लिए पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ मैदान में उतरेगी। गौरतलब है कि पूर्व में कई सेवाओं को लेकर कर्फ्यू पास जारी किए गए थे। इन पास को भी निरस्त कर दिया गया है। अब आकस्मिक सेवाओं और कुछ जरूरी वस्तुओं के अलावा बाकी लोगों को घरों में ही रहना पड़ेगा। उज्जैन में लगातार बिगड़ रही स्थिति को संभालने के लिए आईएएस अधिकारी आशीष सिंह को भेजा गया है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह सिंहस्थ 2016 में उज्जैन में काम संभाल चुके हैं। इसके अलावा नगर निगम आयुक्त के रूप में भी उन्होंने उज्जैन में सेवाएं दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के अनुसार सरकारी गाइड लाईन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ  पुलिस सख्त कार्यवाही  करेगी। 

 लॉक डाउन में कलेक्टर के हस्ताक्षर वाला आदेश

उज्जैन में काफी समय बाद लॉक डाउन के दौरान कलेक्टर के हस्ताक्षर वाला आदेश देखने को मिला। बुधवार को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने और पुराने पास निरस्त करने वाला आदेश उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के हस्ताक्षर वाला था। गौरतलब है कि पूर्व में एडीएम आर पी तिवारी के आदेश के हस्ताक्षर वाले आदेश लगातार जारी हो गए थे। 

उज्जैन कलेक्टर की रणनीति-

– कलेक्टर आशीष सिंह ने सबसे पहले प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर कसावट के संकेत दिए।

– इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम किया।

– आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में चल रहे स्वास्थ्य इंतजामों को लेकर बेहतर सुधार कर की कोशिशें की गई ।

– अब लाॅक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए रणनीति बनाई गई।

– जिलाधीश ने इस बात का भी ध्यान रखा है कि लोगों को रोजमर्रा की वस्तुएं भी आसानी से मिल जाए। 

– पुलिस और प्रशासन के तालमेल को लेकर भी रणनीति बनाई गई। 

– कलेक्टर आशीष सिंह छोटे-छोटे समूह में भी बैठक लेकर व्यवस्थाओं को बनाने की कोशिश में जुटे हैं।

– उनका सबसे ज्यादा फोकस स्वास्थ्य सेवाओं और लॉक डाउन  पर है। 

Leave a Reply

error: