पटिये पर बैठकर बड़नगर को नई दिशा दिखा दी उज्जैन कलेक्टर ने

उज्जैन। कलेक्टर श्री अशीष सिंह ने आज शाम 5 बजे बड़नगर पहुंचकर कोरोना वायरस से मुक्ति के लिये बड़नगर में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि लॉकडाउन एवं कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मेडिकल स्टोर्स एवं आवश्यक इमरर्जेंसी चिकित्सा को छोड़कर कर्फ्यू का पालन करवाया जाये। किराना आदि सामान की डोर टू डोर डिलेवरी की जाये। कलेक्टर ने आज एसडीएम कार्यालय के बाहर अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे, एसडीएम श्रीमती एकता जायसवाल, ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ.प्रमोद अर्गल एवं डॉ.सुरेश श्रीवास्तव के साथ बैठकर बड़नगर की स्थिति की समीक्षा की तथा दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सर्वेक्षण एक सतत प्रक्रिया है। कोरोना वायरस एकदम से समाप्त नहीं होगा। इसके लिये दो से पांच महीने तक निरन्तर प्रयास करते हुए सर्वे की स्थाई व्यवस्था बनाना होगी। उन्होंने निर्देश दिये कि सर्वे के लिये गठित एक टीम को 250 घर से अधिक आवंटित न किये जायें। जब उक्त टीम एक बार 250 घरों का सर्वे पूर्ण कर ले तो उन्हें दो दिन विश्राम देकर दूसरे राउण्ड का सर्वे कार्य सौंपा जाना चाहिये। सर्वे टीम को खासकर यह ध्यान रखना होगा कि सर्दी-जुकाम के पीड़ित पेशेंट कहीं संदिग्ध कोरोना पॉजीटिव तो नहीं है और वे यदि कोरोना पॉजीटिव नजर आते हैं तो उन्हें पृथक कर उपचार करवाना चाहिये।
बैठक में एसडीएम श्रीमती एकता जायसवाल ने बताया कि बड़नगर शहर में कुल 41 कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी। इनमें से 9 व्यक्ति ठीक होकर घर जा चुके हैं। तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। शेष 14 कोरोना पॉजीटिव का इलाज आरडी गार्डी एवं 15 व्यक्तियों का इलाज इन्दौर के अस्पताल में किया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि बड़नगर शहर में कुल 13 कंटेनमेंट एरिया घोषित किये गये हैं। साथ ही यहां पर तीन इंद्रप्रस्थ होटल, ऋषिका गार्डन तथा शान्ति पैलेस होटल में एक्टिव क्वारेंटाईन सेन्टर संचालित हैं। यहां पर 38 व्यक्ति रखे गये हैं।


क्वारेंटाईन सेन्टर का दौरा किया एवं चर्चा की
      कलेक्टर ने बड़नगर के ऋषिका गार्डन में संचालित किये जा रहे क्वारेंटाईन सेन्टर का दौरा किया तथा सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करते हुए क्वारेंटाईन सेन्टर में रह रहे श्री विकास वेद एवं प्रीतिश वेद से चर्चा की तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। दोनों ही व्यक्तियों ने बताया कि वे स्वस्थ हैं तथा क्वारेंटाईन सेन्टर में किसी तरह की तकलीफ नहीं है। समय पर भोजन, नाश्ता, चाय आदि उपलब्ध कराई जा रही है और उन्हें वहां 8 दिन हो चुके हैं। कलेक्टर ने दोनों व्यक्तियों से आग्रह किया कि वे आगामी छह दिन और गुजार लें और स्वस्थ होकर अपने घर जायें।
कंटेनमेंट क्षेत्र शीघ्र समाप्त किया जा सकेगा
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने ऋषिका गार्डन में स्थानीय मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बड़नगर शहर में केवल तीन-चार परिवार तक ही कोरोना वायरस का संक्रमण फैला था, जिसका स्थानीय प्रशासन एवं डॉक्टर्स द्वारा नियंत्रण में कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों के सेम्पल नहीं लिये जायेंगे, केवल वहां पर सर्वे टीम द्वारा नजर रखी जायेगी। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि यदि 8-10 दिन तक लॉकडाउन एवं कर्फ्यू का गंभीरता से पालन कर लिया गया तो बड़नगर कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त हो जायेगा।
 
कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया
 कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बड़नगर की आमला सोसायटी के लिये मौलाना के पास पार्श्वनाथ वेयर हाऊस में स्थापित किये गये गेहूं खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्था के प्रबंधकों तथा सचिवों से चर्चा की तथा खरीदी के लिये किसानों की लम्बी लाईन लगने का कारण पूछा। किसानों ने यहां बताया कि वे सुबह से खड़े हैं और तुलाई बन्द पड़ी है। कलेक्टर को संस्था प्रबंधक द्वारा बताया गया कि बारदाना सिलने की मशीन खराब हो गई एवं बारदाना की कमी आ गई है, इस कारण से खरीदी रूकी हुई है। साथ ही सोसायटी के सचिव ने बताया कि एकसाथ दुगुने मैसेज करने के कारण किसानों की संख्या खरीदी केन्द्र पर अचानक बढ़ गई है।


      कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र से ही जिला आपूर्ति अधिकारी को फोन लगाकर जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिये कि खरीदी केन्द्र पर बारदाना की आपूर्ति में लापरवाही करने व परिवहन का कार्य ठीक से नहीं करने के कारण जिला विपणन अधिकारी श्री राकेश हेड़ाऊ को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करते हुए सात दिन का वेतन काटकर शासकीय खजाने में जमा करवाया जाये। साथ ही उन्होंने कल से दुगुने मैसेज न करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे, एसडीएम श्रीमती एकता जायसवाल भी मौजूद थीं।

कलेक्टर ने पटिये पर बैठकर मीटिंग ली
       कलेक्टर श्री आशीष सिंह आज शाम बड़नगर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करने एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम ने उनसे कार्यालय में चलकर बैठक लेने का आग्रह किया, किन्तु कलेक्टर ने वकीलों के लिये बनाये गये शेड में पटिये की टेबल पर बैठकर कहा कि यहीं मीटिंग करते हैं। कलेक्टर मीटिंग में पूरे समय पटिये पर बैठे रहे और बाकी अधिकारी को जहां जैसी जगह मिली, वे वहां बैठकर चर्चा करने लगे। लगभग 45 मिनिट समीक्षा के बाद कलेक्टर अमले के साथ कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण करने निकल पड़े। उन्होंने पुलिस थाना कंटेनमेंट क्षेत्र एवं शिवाजी मार्ग पर जाकर कंटेनमेंट एरिया में की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। यहां कलेक्टर ने उनको देखकर बिल्डिंग की बालकनी में आ गये लोगों से भी हालचाल पूछे। कलेक्टर ने वातावरण को हल्का करते हुए एक परिवार से कहा कि बाहर आने का मन नहीं करता? इस पर परिवार के मुखिया द्वारा जवाब दिया गया कि और कुछ दिन रूक जाते हैं, बीमारी का खतरा चला जाये तो बाहर आना ही है।

Leave a Reply

error: