सबने शिखर देखा और एसपी ने धरती ..

उज्जैन। शास्त्रों में इस बात का उल्लेख ही शिखर दर्शन से पापों का नाश हो जाता है लेकिन यह भी कहा गया है कि जब तक शीश नहीं नवाया जाए तब तक भगवान शिव की आराधना अधूरी मानी जाती है । शायद यही कारण रहा कि नवागत एसपी मनोज कुमार सिंह महाकाल मंदिर के शीश नवा दिया। यह नजारा देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारी हद प्रभ रह गए।

यह कहा जाता है कि भगवान महाकाल की नगरी में राजाधिराज की आज्ञा के बिना ना तो कोई सेवा देने आ सकता है और ना ही उनकी इच्छा के बिना यहां से कोई जा सकता है। ऐसे एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों, हजारों उदाहरण हमारे सामने आ चुके हैं । हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों की उज्जैन में पोस्टिंग हो गई थी लेकिन उन्हें बिना ज्वाइन करें ही वापस लौटना पड़ा। भगवान महाकाल की नगरी में उनकी इच्छा के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता है । इस बात को छोटे छोटे कर्मचारियों से लेकर आईपीएस और आईएएस अधिकारी भी भली-भांति समझते हैं । महाकालेश्वर मंदिर को लाॅक  डाउन के चलते भले ही बंद कर दिया गया हो लेकिन आज भी मंदिर के बाहर से अधिकारी हाजिरी लगाना नहीं भूलते हैं ।

नवागत एसपी मनोज कुमार सिंह ने आगर से सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर वहां सबसे पहले अपने जूता उतारकर हाथ धोए और फिर भगवान महाकाल की ओर भक्ति भाव से हाथ प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने महाकाल मंदिर के सामने ही बीच सड़क पर शीश नवाकर राजाधिराज के चरणों में अपनी आस्था प्रकट की। जब उनसे मीडिया ने चार्ज लेने के बाद बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मां बगलामुखी और भगवान बैजनाथ के साथ-साथ राजाधिराज महाकाल की कृपा से मैं उज्जैन में सेवा देने आया हूं। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में पुलिस की पहली प्राथमिकता कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में आम लोगों का सहयोग करना है । नवागत एसपी ने यह भी कहा कि अभी लाॅक डाउन का पालन सख्ती से जरूर पालन कराया जाएगा लेकिन सख्ती के साथ-साथ शांति भी रहेगी । उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी शांति का पालन कराएंगे ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो । उन्होंने अपराधियों के लिए भी कड़ा संदेश दिया है । नवागत एसपी मनोज कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली । इस बैठक में वर्तमान परिस्थिति में उठाए गए कदम के बारे में जानकारी ली। 

 जब नवागत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर से चार्ज लिया तो उन्होंने इस मौके पर शुभकामनाएं और बधाइयां भी दी। 

 

Leave a Reply

error: