सावधान उज्जैन! जिस परिवार में मौत हुई उस परिवार में पोजीटीव..

उज्जैन।  उज्जैन के नयापुरा इलाके में तीन-चार दिन पहले एक महिला की मौत हो गई थी। महिला को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था । अभी मृतका की कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन उनके परिवार में पॉजिटिव निकलना शुरू हो गए हैं । इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल रही है । उधर संघ के कार्यकर्ता भी पॉजिटिव निकले हैं।

उज्जैन में मंगलवार को 6 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। हालांकि अब मेडिकल बुलेटिन जारी होने का कोई भरोसा नहीं रहा। मंगलवार की रात को मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं हुआ। गौरतलब है कि नए सीएमएचओ डॉ महावीर खंडेलवाल ने पदभार ग्रहण कर लिया है। नया बुलेटिन जारी नहीं होने से औपचारिक आंकड़े सामने नहीं आ पा रहे हैं लेकिन अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि जिले में 6 नए पॉजिटिव आए हैं। इनमें से एक महिदपुर, एक बड़नगर के हैं जबकि चार उज्जैन शहर के हैं। इनमें निकास चौराहे की युवती भी पॉजिटिव निकली है। इसके अलावा मालीपुरा का संघ का एक कार्यकर्ता भी पॉजिटिव आया है। मालीपुरा की पटेल गली में रहने वाला 44 वर्षीय युवक लगातार सेवा कार्य में लगा था। इस दौरान संक्रमित हो गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नयापुरा में हाल ही में 60 वर्षीय महिला की मौत हुई थी। महिला को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मृतका के सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है लेकिन उनके परिवार के लोगों की जांच की गई तो इसी परिवार में एक व्यक्ति पॉजिटिव निकला है। यही वजह है कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। गौरतलब है कि उज्जैन में मौत का आंकड़ा थमने का दावा किया जा रहा है । इसी बीच ऐसी घटनाएं कई सवाल खड़े कर रही है।

अब मरने वालों की नहीं होगी जांच – सीएमएचओ

सीएमएचओ डॉ महावीर खंडेलवाल ने बताया कि अगर नयापुरा में रहने वाली महिला की जांच और सैंपल मरने से पहले हो गई होगी तो ठीक, नहीं तो मरने के बाद किसी का सैंपल नहीं लिया जाएगा। इस प्रकार के आदेश सरकार द्वारा दिए गए हैं । पहले मरने वालों के भी सैंपल लिए जाते थे। मौत के बाद भी इसलिए सैंपल लिया जाता था ताकि उसका पूरा परिवार संक्रमित होने से बच सकें । सीएमएचओ के मुताबिक अब गाइडलाइन चेंज कर दी गई है अब सरकार के निर्देशानुसार मरने वालों का सैंपल नहीं लिया जाएगा। 

Leave a Reply

error: