उज्जैन के लाॅक डाउन बढ़ने को लेकर सबसे बड़ी खबर..

उज्जैन। कोरोना काल में हर कोई जानना चाहता है कि उज्जैन में लाभ डाउन कब खुलेगा ? धार्मिक नगरी उज्जैन का लॉक डाउन को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आई है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उज्जैन के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से बातचीत की। इसके दौरान एक बड़ा निष्कर्ष निकलकर सामने आया है। 27 तारीख तक उज्जैन का लॉक खुल सकता है। अभी 18 मई से देहात में धीरे-धीरे लाॅक डाउन खोला जाएगा। उज्जैन शहर, बड़नगर, महिदपुर में लॉक डाउन जारी रहेगा। देखिए पूरी रिपोर्ट।

बुधवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से बातचीत की । वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई चर्चा में उज्जैन के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक मोहन यादव, पारस जैन, बहादुर सिंह बोरमुंडला, विवेक जोशी, मीना जूनवाल, सोनू गेहलोत आदि शामिल हुए । इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन के जनप्रतिनिधियों से लॉक डाउन खोलने के संबंध में जानकारी मांगी। इस पर सांसद अनिल फिरोजिया ने स्पष्ट रूप से कहा कि 18 तारीख को उज्जैन का लाॅक डाउन खोला जाना उचित नहीं है। इसके बाद पारस जैन, मोहन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी राय प्रकट करते हुए कहा कि कम से कम 10 दिनों तक लाॅक डाउन को और बढ़ाना चाहिए । इसके बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह से भी नरोत्तम मिश्रा ने लाॅक डाउन के बारे में पूछा कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि जो जनप्रतिनिधि कर रहे हैं वही ठीक रहेगा। इसके बाद यह माना जा रहा है कि उज्जैन में कम से कम 10 दिन का लाॅक डाउन आगे बढ़ेगा। कुल मिलाकर उज्जैन शहर के साथ-साथ बड़नगर और महिदपुर में भी 27 तारीख तक बढ़ाए जाने की संभावना है । अभी इस मामले में कोई औपचारिक आदेश जारी नहीं हुआ है लेकिन जो बैठक में बात निकल कर आइ है उसके आधार पर 10 दिनों तक लाॅक डाउन  आगे बढ़ने की पूरी संभावना है। इसके बाद आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज का भी मामला उठाया गया। इस पर भी सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि अभी सुधार की गुंजाइश है। इसके अतिरिक्त ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों से एक रिपोर्ट भी मांगी है। उज्जैन से अधिकारियों द्वारा पूरे हालात को लेकर एक समरी बना कर दी जाएगी, जिस पर सरकार विचार करेगी। बताया जाता है कि 18 मई से उज्जैन के आसपास के इलाकों में धीरे-धीरे लाॅक डाउन खुल जाएगा। इसके अलावा उद्योग भी खोले जाएंगे। जहां पर भी रियायत दी जाएगी वहां पर सरकारी गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है। उज्जैन शहर, बड़नगर और महिदपुर को छोड़कर पूरे जिले में सरकारी भी 18 तारीख से कामकाज  शुरू हो जाएंगे । अभी 18 मई में काफी दिन बचे हैं उज्जैन में रोज स्थितियां बदल रही है । ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो तस्वीर बदल जाएगी लेकिन अगर कुछ ज्यादा हलचल मची तो फिर निर्णय भी बदल सकता है। इस पूरी खबर को लेकर बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने पुष्टि की है। हालांकि अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

error: