बड़नगर के पूर्व विधायक उदयसिंह पण्ड्या का निधन

उज्जैन।  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता बड़नगर के पूर्व विधायक, मीसाबंदी श्री उदयसिंह जी पण्ड्या का दुखद निधन हो गया। वे लगभग 84 वर्ष के थे। दिवंगत श्री पंड्या ने किसी जमाने में भारतीय जनसंघ में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ भी कार्य किया था। श्री पंडया कई दिनों से अस्वस्थ थे। इन दिनों वे अपने पैतृक गांव सोहड़ में थे, तब अकस्मात उनकी तबियत खराब हुई और उपचार के लिए सुबह एक निजी अस्पताल बड़नगर में लाया गया। इस दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके इस दुखद निधन से बड़नगर विधानसभा सहित पूरे उज्जैन जिले में शोक की लहर दौड़ उठी। श्री पण्ड्या के निधन पर भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। श्री पण्ड्या जी जनसंघ से ही पार्टी से जुड़े रहे एवं मीसाबंदी भी रहे। संग़ठन एवं सत्ता के विभिन्न पदों पर रहते हुए उनका पूरा जीवन समाजसेवा को समर्पित रहा। लॉकडाउन के कारण जिलाध्यक्ष श्री बोरमुण्डला के आग्रह पर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घर से ही 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। दिवंगत आत्मा को सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुरसिंह चौहान,डॉ. मोहन यादव, जिला महामंत्री श्री अशोक कटारिया, श्री मति यशोदा बैरागी, श्री गणपत डाबी सहित पार्टी के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

1977 में लड़ा पहला चुनाव

श्री पंडया ने तीन बार बडऩगर विधानसभा का नेतृत्व किया। आपातकाल में वे 18 माह तक जेल में रहे ओर मीसाबंदी का दर्जा मिला। जेल से आने के बाद 1977 में पहला चुनाव बडऩगर विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था। उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी बने थे। बाद में 1980 एवं 1990 में भाजपा की टिकट पर विजयी हुए और विधानसभा में पहुंचे। दिवंगत श्री पण्ड्या को बडऩगर से कुल 6 बार टिकट मिला था, जिसमें से 3 बार सफल हुए। वे एक मिलनसार एवं लोकप्रिय नेता थे। पंड्या अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोडक़र गए है।

एक सप्ताह पूर्व ही प्रधानमंत्री जी ने जाना था हाल

श्री पण्ड्या के निधन के एक सप्ताह पूर्व ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दूरभाष के माध्यम से उनके स्वास्थ्य का हाल जाना था।

पार्टी की बैठक स्थगित, आज होगी

भारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन ग्रामीण की बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया। अब बैठक गुरुवार को दोप. 12 बजे भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। जिसमें सांसद, विधायकगण, जिला पदाधिकारी सहित मण्डल अध्यक्षगण सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

error: