उज्जैन। कोरोना काल में जिला प्रशासन और पुलिस महकमे द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही संतोष जता चुके हैं। इसके बाद अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी संतोष जता दिया है। उज्जैन फिर पटरी पर लौटने की स्थिति में धीरे-धीरे आ रहा है । इसी कड़ी में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार से सब्जी की होम डिलीवरी शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।
धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना को लेकर काफी एहतियात बरती जा रही है। यही वजह है कि अब धीरे-धीरे कोरोना का असर कम होता दिखाई दे रहा है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में इंतजामों को लेकर पहले ही संतोष जता चुके हैं । बुधवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी संतोष जताया है। अब धीरे-धीरे उज्जैन पटरी पर लौट रहा है। उज्जैन के औद्योगिक क्षेत्र को गति देने के लिए लगातार उद्योगों को अनुमति दी जा रही है। उज्जैन में दर्जनों उद्योग धीरे धीरे शुरू हो रहे हैं । उज्जैन शहरी सीमा के आसपास भी उद्योगों को अनुमति देने का सिलसिला तेजी से चल रहा है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक शुक्रवार से शहर में सब्जियों की होम डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह , पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह गुरुवार को उज्जैन जिले की कोरोना प्रभावित तहसील बडनगर, नागदा और महिदपुर का भी दौरा करेंगे । इसके अलावा परिस्थिति के अनुकूल आगे भी रियायत का सिलसिला जारी रहेगा।
नियमों का करना होगा पालन
कलेक्टर आशीष सिंह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई लंबी है। ऐसी स्थिति में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी। उद्योग विभाग द्वारा 27 नियम बनाए गए हैं जिसके आधार पर उद्योगों की अनुमति हो रही है । इसके अतिरिक्त औद्योगिक इकाई को शुरू करने के बाद सभी सरकारी गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा। जहां पर सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं होगा वहां पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।