बेमिसाल बेकरी के मैनेजर की मौत के बाद पत्नी पॉजिटिव निकली

उज्जैन। बेमिसाल बेकरी के मैनेजर की कोरोना संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद अब उनकी पत्नी भी पॉजिटिव निकल गई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लक्कड़ गंज इलाके में खलबली मच गई है। कोरोना पॉजिटिव महिला को इलाज के लिए पीटीएस ले जाया गया है।

 स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों और लक्कड़ गंज इलाके में रहने वाले लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक बेमिसाल बेकरी पर काम करने वाले मैनेजर असलम की 2 दिन पहले कोरोना संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। मैनेजर असलम को कोरोना के लक्षण प्रतीत हो रहे थे। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम में असलम के परिजनों के सैंपल लिए। लोगों के मुताबिक असलम की पत्नी कोरोना पॉजिटिव आई है। इस खबर के बाद पीड़ित महिला को उपचार के लिए पीटीएस में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि बेमिसाल बेकरी के संचालक समाजसेवी पार्षद मुजफ्फर हुसैन की भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी जबकि असलम ने सीएचएल अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस खबर के बाद शहर के बीचोबीच स्थित लक्कड़ गंज इलाके में खलबली मची हुई है। गौरतलब है कि बुधवार को आए मेडिकल बुलेटिन में उज्जैन के तो 2 पोजीटीव और बड़नगर के 3 पॉजिटिव सामने आए हैं । बुधवार को रात के बुलेटिन में कुल 5 कोरोना पाजिटिव निकले हैं।

Leave a Reply

error: