उज्जैन। उज्जैन में अहमदनगर से लेकर महाश्वेता नगर तक 21 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं । इसमें उज्जैन के प्रसिद्ध चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
ग
उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले फिलहाल धीरे-धीरे ही बढ़ रहे हैं। अब उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 525 हो गई है । शुक्रवार को 21 मामले सामने आए इनमें से दो मामले महिदपुर के हैं । इसके अतिरिक्त अधिकांश मामले उज्जैन शहर के ही है। महाश्वेता नगर में रहने वाले एक वरिष्ठ चिकित्सक भी कोरोना की चपेट में आ गए । तीन बत्ती चौराहे के समीप उनका क्लीनिक भी बताया जाता है । इसके अलावा कुछ और सरकारी कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। उज्जैन में पुलिस विभाग द्वारा काफी सख्ती बरती जा रही है लेकिन कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार निकल रहे हैं । सबसे बड़ी बात यह है कि अब नए कंटेनमेंट रोज सामने आ रहे हैं। इससे चिंता और अधिक बढ़ रही है।