उज्जैन। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने एक ठेकेदार को 1000000 रुपए का जुर्माना ठोका है। ठेकेदार को बार-बार अल्टीमेटम देने के बावजूद व्यवस्थाएं नहीं सुधर रही थी इसलिए जुर्माने की बड़ी कार्रवाई हुई है ।
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को लगातार शिकायत मिल रही थी कि किसानों के गेहूं उपार्जन के बाद परिवहन को लेकर ठेकेदार द्वारा लापरवाही की जा रही है जिसकी वजह से विकट परिस्थिति निर्मित हो रही है। कलेक्टर आशीष सिंह ने परिवहन ठेकेदार पर ₹1000000 का जुर्माना किया है । बताया जाता है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को बार-बार अल्टीमेटम दिया जा रहा था लेकिन ठेकेदार की व्यवस्था नहीं सुधरी। इसकी वजह से कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है । गौरतलब है कि उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह रिजल्ट ओरिएंटेड है। जब तक परिणाम नहीं आता है तब तक वे प्रयासरत रहते हैं।
उज्जैन कलेक्टर किसानों की समस्याओं को लेकर भी काफी संवेदनशील है , इसीलिए उन्होंने परिवार ठेकेदार को बड़ा जुर्माना करते हुए स्पष्ट रूप से संदेश दे दिया है। उनका कहना है कि किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आना चाहिए। वर्तमान परिस्थिति में किसान की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है