उज्जैन। कोरोना को लेकर यह बात ही अभी तक सामने आई है कि कोरोना बुजुर्गों पर कहर बनकर टूट रहा है लेकिन उज्जैन में तो कोरोना जवान लोगों को भी नहीं छोड़ रहा है । नगर निगम के एक युवा ठेकेदार की कोरोना से दुखद मौत हो गई । उनके परिवार के आधा दर्जन लोगों पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।
नयापुरा की घी गली में रहने वाले बोहरा परिवार के 35 वर्षीय निक्की बोहरा का कोरोना से दुखद निधन हो गया है । हाल ही में निक्की बोरा कोरोना पॉजिटिव आए थे जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार के आधा दर्जन सदस्य भी बाद में कोरोना पॉजिटिव है। इस खबर ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर अभी तक खबरें आ रही थी कि कोरोना वायरस की वजह से अधेड़ और बुजुर्ग लोगों को काफी नुकसान हो रहा है लेकिन उज्जैन में युवा वर्ग पर भी कोरोना वायरस कहर बनकर टूट रहा है। इस कोरोना वायरस ने कई लोगों की घरों की खुशियां हमेशा के लिए छीन ली है। कोरोना वायरस को लेकर उज्जैन में 52 मौत हो चुकी है। इसके अलावा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में दूसरे जिले के लोगों की भी मौत हो रही है। इस प्रकार कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। जब तक कोरोना को लेकर वैक्सीन सामने नहीं आती है तब तक उज्जैन में कोरोना की दहशत कम होना मुश्किल है।